चंदौली ताजा समाचार

रेलवे फाटक को स्थाई रूप से बंद किये जाने से धरना प्रदर्शन

*रेलवे फाटक को स्थाई रूप से बंद किये जाने से धरना प्रदर्शन*

लगभग एक दर्जन गांव के लोगो का होता था आवागमन, फाटक बंद होने से लोगो में आक्रोश

मुगलसराय के सिंधीताली में लंका रोड को जाने वाली मुख्य मार्ग रेलवे फाटक बंद कर दिए जाने से आक्रोशित सपा कार्यकर्ताओं ने चंद्रशेखर यादव के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया। अंडर पास व ओवर ब्रिज बनवाने की मांग की।
आलम यह है कि सिंघीताली के पास से रेलवे क्रॉसिंग पार कर लगभग एक दर्जन गांवों के लोग प्रतिदिन आवागमन करते थे ।लेकिन पिछले एक साल से स्थाई रूप से बंद कर दिए जाने से ग्रामीणों के लिए आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गई है ।इससे आक्रोशित सपा नेता चंद्रशेखर यादव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया। आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव के दौरान कैबिनेट मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने ग्रामीणों की मांग पर आश्वासन दिया था कि अंडरपास या मिनी ओवर ब्रिज बनवाने का काम किया जाएगा।बावजूद इसके अभी तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। चेताया कि अगर ग्रामीणों की समस्या दूर नहीं की गई तो हम लोग एक बार फिर सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। सेक्टर प्रभारी अंकित भारती, कल्लू भारती, लालबरत, अवधेश नारायण, गंगाराम यादव आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *