- Homepage
- ताजा समाचार
- *क्यों डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय उभरते भारत की एक मात्र आस है?*
*क्यों डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय उभरते भारत की एक मात्र आस है?*
*क्यों डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय उभरते भारत की एक मात्र आस है?*
भारत एक विशाल देश है जिसकी आबादी तकरीबन 135 करोड़ के पार है। इस उभरते हुए भारत में आज की और आने वाली ज्यादातर पीढ़ी नौकरी प्राप्त करने के लिए ही पढ़ाई करती है। कुछ लोग ही अच्छी पढ़ाई के लिए पैसे खर्च कर सकते है बाकी लोग बढ़ती महंगाई की वजह से पढ़ाई छोड़ कर कोई मामूली नौकरी करते हुए ही जिंदगी गुजार देते है।
भारत देश की आबादी डायरेक्ट सेलिंग में जुड़ने वाले लोगों के लिए एक अभिशाप नहीं बल्कि बहुत बड़ा वरदान है । अब आप पूछेंगे कैसे? इसका बेहद सरल जवाब है।
जितनी ज्यादा आबादी :
– उतने ही ज्यादा लोगों को आप अपने नेटवर्क से जोड़ सकते है
– उतने ही ज्यादा घरों तक अपने प्रॉडक्ट की मार्केटिंग कर सकते है
– उतने ही ज्यादा घरों को अपना प्रोडक्ट बेच सकते है और उतनी ही ज़्यादा आप कमाई कर सकते है
– जितने ज्यादा कस्टमर, उतना ज्यादा मुनाफा और जितना ज्यादा मुनाफा उतनी ही ज्यादा आमदनी
– जितनी ज्यादा आमदनी, उतनी ज़्यादा अच्छी आपकी लाइफस्टाइल
इतनी बड़ी आबादी की वजह से ही दुनियाँ कि नज़र भारत के ऊपर रहती है I कारपोरेट जगत की हर कम्पनी अपना माल भारत मैं बेचना चाहती है I मतलब भारत जैसे विशाल देश में आप नौकरी नहीं, नेटवर्क बनाएं। जितना बड़ा नेटवर्क उतना ही बड़ा मुनाफा और वह भी जीवन भर के लिए।
इसलिए नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़ें, अपने आस-पास के सारे लोगों को डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय से जोड़ें और अपने जीवन में हर पल नया इतिहास बनाएं।
मुझे विश्वास है, आप सबको मेरी यह बात आसानी से समझ में आई होगी I आप अपने दोस्तों, अपनी टीम के सदस्यों के साथ अवश्य शेयर करेंगे।
डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय भारत की बढ़ती आबादी के प्रत्येक व्यक्ति की उन्नति के लिए एक मात्र उपाय है, मुझे उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय हर देशवासी के सपनों को पूरा करेगा, उनके जीवन को बेहतर बनाएगा।
जुड़ें !! जोड़ें !! और जीतें !