मुगलसराय इलाके की इन 10 सड़कों का कायाकल्प होगा, मरम्मत पर खर्च करेंगे 392 लाख
*मुगलसराय इलाके की इन 10 सड़कों का कायाकल्प होगा, मरम्मत पर खर्च करेंगे 392 लाख*
पिछले कई सालों से नगर पालिका के अधिकारी हर बार धन नहीं होने की बात कहकर सड़कों की मरम्मत कराने से बचते रहे हैं। नगर पालिका के नए बोर्ड के गठन के बाद सड़कों की मरम्मत का मुद्दा फिर से केंद्र में आ गया है।
नगर पालिका ने बना ली है 392 लाख की कार्ययोजना
शासन को भेज दिया है बजट जारी करने के लिए प्रस्ताव
पांच वर्षों से टूटी पड़ीं हैं इलाके की कई सड़कें
चंदौली जिले की पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर पालिका की नव निर्वाचित चेयरमैन सोनू किन्नर की पहल पर नगर पालिका परिषद ने पहल तेज की है। नगर पालिका के अफसरों ने शहर के 10 प्रमुख मार्गों के कायाकल्प के लिए 392 लाख रुपये का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। शासन ने धन मिलने के बाद सड़कों की मरम्मत शुरू कराई जाएगी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में पिछले पांच वर्षों से कई सड़कों की मरम्मत नहीं हुई है, जिसके कारण सड़कों पर गड्ढों की भरमार हो गई है। लोग लगातार इनकी मरम्मत की मांग करते रहे हैं।
पिछले कई सालों से नगर पालिका के अधिकारी हर बार धन नहीं होने की बात कहकर सड़कों की मरम्मत कराने से बचते रहे हैं। नगर पालिका के नए बोर्ड के गठन के बाद सड़कों की मरम्मत का मुद्दा फिर से केंद्र में आ गया है। नगर पालिका ने दस प्रमुख सड़कों का डीपीआर तैयार कर शासन को मंजूरी के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार चंदासी वार्ड में दो मार्गों पर इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य 79.10 लाख, लाठ नंबर दो भाग दो वार्ड में इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य 39.10, लाठ नंबर दो भाग एक में 38.92 लाख, सुभाष नगर में सुभाष पार्क से आगे तक जिग जैग इंटरलॉकिंग व नाली मरम्मत का कार्य 39.11 लाख, बिछड़ी वार्ड में जीटी रोड से रामजानकी पोखरा से हुए आगे तक इंटरलॉकिंग व नाली मरम्मत का कार्य 39.45 लाख होना है।
इसके अलावा देखा जाए तो गिधौली और महमूदपुर के मध्य जाने वाले मार्ग पर इंटरलॉकिंग का कार्य 39.50 लाख, लाठ नंबर दो भाग दो, शाहकुटी व लाठ नंबर दो भाग के मध्य रजत जयंती मार्ग ईदगाह रोड से आगे तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण का कार्य 38.75 लाख, काली महाल वार्ड में इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण का कार्य 38.90 लाख व पटेल नगर वार्ड में चालीस फीट रोड पर इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण का कार्य 39.25 लाख से कराया जाना है। इसके लिए डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दिया गया है।
पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी कृष्णचंद्र का कहना है कि नगर की दस प्रमुख मार्गों के निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा जा चुका है। शासन से धन मिलते ही टेंडर कराकर कार्य आरंभ करा दियाा जाएगा। जिससे खराब सड़कों की समस्या को दूर किया जा सके।