प्रभु श्री राम की प्रेरणा से सामाजिक एवं धार्मिक उत्थान के लिए करूंगी कार्य रचना दीक्षित
प्रभु श्री राम की प्रेरणा से सामाजिक एवं धार्मिक उत्थान के लिए करूंगी कार्य रचना दीक्षित
अयोध्या – दिल्ली के द्वारिका क्षेत्र निवास करने वाली श्रीमती रचना दीक्षित जी ने धार्मिक व सामाजिक कार्य के उत्थान के लिए समाजसेवी के रूप में हमेसा कार्य किया चाहे करोना काल जैसी महामारी रही हो या धर्म आस्था से जुडी हर कार्यों में अपनी सहभागिता प्रस्तुत करने का कार्य किया साथ ही एक सामाजिक संस्था की निदेशक के रूप कार्य करते हुए समाज में निरंतर सहयोग करती है श्रीमती रचना ने आज अयोध्या प्रभु श्री राम लला के दर्शन और श्री हनुमानजी जी के दर्शन उपरांत सरयू तट पर आचमन के उपरांत हमारे संवाददाता से बात करते हुए उन्होंने कहा एक समय था जब हम प्रभु श्री राम लला को एक टेंट में दर्शन किया करते थे आज अपने आपको मैं गर्व महसूस कर रही हूं कि श्री राम जी का भव्य मंदिर अयोध्या धाम में शीघ्र बनकर तैयार होने जा रहा है हमारे संवाददाता ने सहयोग के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि प्रभु की कृपा है हमने कोई सहयोग नहीं किया है यह छोटा सा 21हजार रूपये मात्र प्रभु श्री राम जन्मभूमि कार्यालय प्रभारी श्रीमान राम प्रकाश गुप्त जी के सुपुर्द योगदान हमारे परिवार की तरफ से प्रभु श्री राम की चरणों में समर्पित है मैं अपने परिवार की तरफ से प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद मानती हूं श्रीमती दीक्षित ने बताया कि मेरे साथ मेरे पतिदेव जिनके आशीर्वाद से आज अयोध्या धाम में आने का अवसर मिला है ऐसे अवधेश दीक्षित जी का मैं जीवन भर आभारी रहूंगी मुझे गर्व है कि अवधेश दिक्षित जैसा जीवनसाथी मुझे मिला है जिन के सहयोग से हमसभी निरंतर धार्मिक उत्तथान के लिए आगे भी सहयोग करती रहूंगी अंत में सभी पत्रकारों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि अति शीघ्र प्रभु श्री राम जी का भव्य मंदिर बने यही प्रभु श्रीराम से मेरी कामना है!