जौनपुर ताजा समाचार

जिलाधिकारी ने इन सभी दुकानदारों से अपेक्षा की है कि वे आत्मचिंतन करें एवं दृढ़ प्रतिज्ञा लें कि वे शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का भविष्य में अक्षरश: पालन करेंगे।

, कल सोमवार को दोपहर एक बजे अम्बेडकर चौराहे से कलेक्ट्रेट तिराहे से आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान दुकानों की वीडियो सर्विलांस के माध्यम से जांच करायी गयी और यह पाया गया कि इनमें से कुछ दुकानदारों ने बार—बार कहने के बावजूद मास्क नहीं लगाये थे। और कुछ ऐसे दुकानदार मिले जो ऐसे ग्राहकों को सामान दे रहे थे, और मास्क नहीं लगाये थे। जिलाधिकारी  ने बताया कि आठ दुकानदारों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है, जिससे कोरोना वायरस संक्रमण फैल सकता है। उन्होंने उक्त दुकानदारों की दुकान इस पूरे सप्ताह शुक्रवार तक बंद रखने का आदेश दिया है। साथ ही मास्क न लगाने के लिए इन सभी से पांच-पांच सौ रूपये जुर्माने की रसीद काटने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया है। 

जिलाधिकारी ने इन सभी दुकानदारों से अपेक्षा की है कि वे आत्मचिंतन करें एवं दृढ़ प्रतिज्ञा लें कि वे शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का भविष्य में अक्षरश: पालन करेंगे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *