- Homepage
- ताजा समाचार
- पेड़ों की हो रही अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण खतरे में।
पेड़ों की हो रही अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण खतरे में।
पेड़ों की हो रही अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण खतरे में।
गड़वारा क्षेत्र के कई गांव में खासकर रामपुर प्राण में विगत कई दिनों से लगातार बड़े बड़े आम व महुआ के वृक्ष वन विभाग की परमिशन के बिना काटे जा रहे है। ठेकेदार लोग पुलिस व वन विभाग को पैसे खिलाकर लगातार पेड़ो को काट रहे है। जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहै है। अभी पिछले साल की कोरोंना की विभीषिका को सब ने झेला है जब ऑक्सिजन की कमी हो गयी थी और हजारों लोग ऑक्सीजन के अभाव में अपनी जान गवा बैठे थे। कब रुकेगा ये अवैध कटान, पुलिस के पास कोई जबाब नही हैं, क्योकि उनकी भी हिस्सेदारी है। वही वन विभाग सांडवा चंडिका रेंज की जानकारी देने के बाद कहते है कि ठेकेदार काफी बड़े गुंडे है इसलिए हम कुछ कर नहीं सकते। पर्यावरण का संतुलन बिगड़ा तो कौन होगा जिम्मेदार, पुलिस, वन विभाग या पेड़ बेचने वाला। वैसे पर्यावरण को बिगाड़ने के लिए ये तीनो ही जिम्मेदार है और इन तीनो के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।