ताजा समाचार

National Cinema Day : 16 सितंबर को नहीं इस दिन देशभर में ₹75 में दिखाई जाएंगी फिल्में, सिनेमा मालिकों ने किया बड़ा एलान

National Cinema Day : मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने मंगलवार को ऐलान किया कि राष्ट्रीय सिनेमा दिवस (National Cinema Day) 16 सितंबर को नहीं 23 सितंबर को मनाया जाएगा. राष्ट्रीय सिनेमा दिवस (National Cinema Day) के मौके पर पीवीआर, आइनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवल और डिलाइट समेत देशभर के मल्टीप्लेक्स में 4,000 से अधिक स्क्रीन पर 75 रुपये में फिल्म देखने का मौका मिलेगा. 

अपने एक बयान में एमएआई ने कहा कि अनेक हितधारकों के अनुरोध पर और अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता के लिए राष्ट्रीय सिनेमा दिवस को 16 सितंबर को नहीं अब 23 सितंबर को मनाया जाएगा. बता दें इससे पहले मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने ऐलान किया  था कि 16 सितंबर को देशभर में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जाएगा. 

नेशनल सिनेमा डे पहले नहीं मनाया जाता था. इस साल ये चलन नया शुरू हुआ हैं. कोविड के कारण दो साल थिएटर बंद होने के बाद दोबारा शुरू होने की खुशी में ये दिन मनाया जा रहा है. सिनेमाघरों की तरफ से किया गया ये ऐलान उन दर्शकों को वापस सिनेमाघरों की तरफ लाने का बड़ा कदम भी है, जो लॉकडाउन के बाद से थिएटर नहीं गए.

एमएआई ने अपने एक बयान में दावा किया था कि भारत में एक संपन्न घरेलू फिल्म इंडस्ट्री है और दुनियाभर में फिल्म बिजनेस में सबसे तेज रिकवरी देखी गई है. साल की पहली तिमाही में सिनेमाघरों ने अच्छा कमाई की है. इस तिमाही में  केजीएफ चैप्टर 2, आरआरआर, विक्रम, भूल भुलैया 2, डॉक्टर स्ट्रेंज और टॉप गनः मेवरिक जैसी फिल्में रिलीज हुई थीं. यह 75 रुपये का टिकट सभी मेनस्ट्रीम फॉर्मेट और फिल्मों पर लागू होगा,  जो उस हफ्ते सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी. 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *