एटीएम जालसाजी दो युवक चढ़े पुलिस के हत्थे
रिपोर्ट सौरभ तिवारी
एटीएम जालसाजी दो युवक चढ़े पुलिस के हत्थे महाराजगंज(जौनपुर) राजा बाजार चौकी क्षेत्र का मामला 2.37 लाख की वडी रकम रिटायर्ड कर्मचारी से एटीएम बदलकर जालसाजी करने वाले दोनों युवक बृहस्पतिवार को सुबह पुलिस के हत्थे चढ़ गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों जाल साधुओं की गिरफ्तारी हो सकी।
मिली जानकारी के अनुसार बदलापुर थाना क्षेत्र के मारखापुर निवासी जगन्नाथ प्रसाद पंजाब प्रांत के पटियाला स्थित किसी कम्पनी से रिटायर्ड कर्मचारी हैं।उनके फंड का 2.40 लाख उनके खाते में जमा था।5 अक्टूबर 2019 को वह दवा लेने प्रतापगढ़ जा रहे थे।राजा बाजार स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से पैसा निकालने में समय पीछे खड़े युवक ने सहायता के नाम पर एटीएम बदलकर उन्हें ₹3000 दे दिया।फरवरी में जब वह बैंक गए तो पता चला उनका अकाउंट खाली हो चुका है।मैसेज ना आने के कारण रिटायर्ड कर्मचारी को घटना की जानकारी नहीं हो सकी।ऐसे में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर राजा चौकी प्रभारी राजेश सिंह ने जांच शुरू की तो पता चला एटीएम फ्रॉड करने वाले दोनों युवक प्रतापगढ़ जनपद के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के मंढरा मऊ के निवासी हैं। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल फैलाया तो बृहस्पतिवार की सुबह गांधीनगर में कहीं भागने की फिराक में खड़े दोनों युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उनके पास से पुलिस ने ₹2500 नगद बरामद किया।सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद दोनों युवकों ने स्वीकार किया कि उन्होंने एटीएम बदलकर सारे पैसे राजा बाजार, अमरगढ़ एवं बदलापुर के एटीएम से निकाला है। गिरफ्तार जालसाज राजेश यादव एवं अनिल यादव प्रतापगढ़ जनपद के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के मंढरा मऊ गांव के निवासी हैं।