- Homepage
- ताजा समाचार
- फिर पकड़ा गया फ़र्ज़ी तेल का टैंकर,एसटीएफ ने पकड़ा टैंकर
फिर पकड़ा गया फ़र्ज़ी तेल का टैंकर,एसटीएफ ने पकड़ा टैंकर
प्रतापगढ़
नकली डीजल ,पेट्रोल के धंधे का एसटीएफ ने किया भंडाफोड़, 9 हजार लीटर नकली,पेट्रोल एसटीएफ ने किया बरामद,एस्ट 81 हजार नगदी,4 मोबाइल,एक टैंकर पुलिस ने किया बरामद,एस्टीएफ़ के इंस्पेक्टर अतुल सिंह, सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह , कांस्टेबल रोहित सिंह ,उदय प्रताप सिंह ,प्रवीण जायसवाल ,कमांडो नासिर की टीम ने की कार्यवाही।शहर के बीचोबीच नकली पेट्रोल बेचने का चल रहा था खेल।एक माह पहले भी फतनपुर इलाके में बरामद हुआ था हजारो लीटर नकली पेट्रोल।पूर्ति विभाग और तेल माफिया के मिलीभगत से नकली डीजल,पेट्रोल का चल रहा था खेल।नगर कोतवाली के गोपालापुर स्थित तिलका आटोमोबाइल का मामला।पेट्रोल पम्प से नकली डीजल,पेट्रोल बरामद होने का मामला।पेट्रोल पम्प का लाइसेंस निरस्त होने के बाद शहर में चलता रहा पेट्रोल पम्प।
गिरफ्तार लोगो के साथ एसटीएफ की टीम
पूर्ति विभाग के अफसरो और तेल माफियो की गठजोड़ से संचालित किया जाता रहा था पम्प।पूर्ति विभाग में सालो से जमे अफसर वसूली के लिए जमकर कर रहे खेल।पूर्ति विभाग व विपणन के भ्रष्टाचार पर प्रतापगढ़ के डीएम भी मौन।कल गरीबो का अनाज बेचवाने आज ही नकली पेट्रोल का गंदा खेल उजागर।भ्रष्ट अफसरों पर प्रतापगढ़ के डीएम कब लेंगे एक्शन।शहर के व्यवसाई मनोज सिंह ,घनश्याम बताया जा रहा अवैध पेट्रोल पम्प।अवैध पेट्रोल पम्प मालिक अभी भी फरार।एसटीएफ प्रयागराज की यूनिट ने पेट्रोल पम्प से एक टैंकर नकली पेट्रोल ,डीजल किया है बरामद।टैंकर में है नौ हजार लीटर नकली पेट्रोल और डीजल।प्रतापगढ़ में एक माह पहले भी नकली डीजल,पेट्रोल की बड़ी खेप एसटीएफ ने थी पकड़ी।अवैध शराब के बाद नकली पेट्रोल के कारोबार का हब बना प्रतापगढ़।