ताजा समाचार

बाइक सवार युवकों ने बोलोरो ड्राइवर को पकड़ कर घटनास्थल पर लाकर जमकर पिटाई कर दिया।

शिव शंकर गिरी
संवाददाता की रिपोर्ट

जौनपु(14जून)। रामपुर थाना क्षेत्र के आशानंदपुर बाजार में एक शादी समारोह में शामिल होने जौनपुर से आ रहे बोलेरो गाड़ी द्वारा दो बाईक पर सवार ठाकुर बिरादरी के चार युवकों के बाईक में धक्का लग जाने के कारण शोरगुल होने पर घबड़ा कर भाग रहा बोलेरो गाड़ी सेमुही रामपुर प्राइमरी स्कूल के आगे गड्ढे में पलट गया उसके बाद पहुंचे बाइक सवार युवकों ने बोलोरो ड्राइवर को पकड़ कर घटनास्थल पर लाकर जमकर पिटाई कर दिया।
सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को युवकों के बंधन से मुक्त कराते हुए अपने कब्जे में ले लिया। जब पुलिस ने युवकों से उनसे चोट दिखाने की बात कही तो युवकों ने कहा कि थोड़ी चोट लगी है कहते हुए इधर उधर हो गए।
बताया जाता है कि रामपुर थाना क्षेत्र के आशानंदपुर गांव में गुड्डू अंसारी के लड़की की शादी रविवार को थी। इसी शादी में जौनपुर से बाराती बारात में शामिल होने के लिए एक बोलोरो गाड़ी से आए हुए थे आशानंदपुर तिराहे पर पहुंचे थे कि करीब एक बजे दो बाइक पर सवार चार युवकों के एक बाईक में बोलेरो से बाईक को साइड में हल्की धक्के लग गए। उसके बाद पीछे बाइक सवारों ने बोलेरो को पिटाई के लिए ललकारा तो बोलोरो चला रहे ड्राइवर मोहम्मद इस्माइल निवासी रसीदाबाद जौनपुर ने घबराहट में आकर बोलोरो को आगे की तरफ बढ़ा दिया दोनों युवकों ने बोलोरो का पीछा ललकारते हुए करते रहे बोलेरो सेमुही प्राइमरी स्कूल के आगे जाकर सड़क के किनारे बने गड्ढे में उतर गए
जिससे बोलेरो पलटने से तो बच गया पीछा कर रहे युवकों ने ड्राइवर को पकड़कर पुनः घटना स्थल पर लाया। जहां उसकी लात घूसों से जमकर पिटाई कर दिया गया। किसी ने सूचना थानाध्यक्ष बालेंद्र यादव को दिया उन्होंने तुरंत सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह और पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर पिटाई कर रहे युवकों के चंगुल से ड्राइवर को छुड़ाकर अपने गाड़ी में बैठाया उसके बाद बोलेरों के धक्के से हल्की चोटे आई आदित्य सिंह एवं लकी सिंह निवासी कटौना थाना रामपुर से चलकर मेडिकल करवाने की बात थानाध्यक्ष ने कहीं तो उन्होंने कहा की हल्की चोटें आई है। हम लोग घर जाकर मेडिकल मुआयना करा लेंगे। एहतियातन पुलिस ने बोलेरो को अपने कब्जे में लेते हुए ड्राइवर को थाने पर ले गए और बोलोरों में सवार करीब पांच बारातियों को बारात में भेजकर मामले को वही शांत कराया। ग्रामीणों की माना जाए तो ड्राइवर की लापरवाही से आज बड़ी घटना घटते घटते बच गया। वहीं थानाध्यक्ष बालेंद्र यादव अगर मौके पर नहीं पहुंचते तो ड्राइवर के साथ कोई भी बड़ी घटना घट सकती थी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *