जौनपुर शाहगंज

शाहगंज कोतवाली परिसर में बड़ी संख्या में जुटे लेखपाल

शाह्रगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली परिसर में मोटरसाइकिल चोरी की सूचना देने पहुंचे लेखपाल के साथ कोतवाल द्वारा अभद्रता किया गया। इस पर वहां काफी संख्या में लेखपाल जुट गये जहां सूचना पर उपजिलाधिकारी नीतीश सिंह पहुंचकर हस्तक्षेप से मामले को शान्त कराते हुये चोरी की प्राथमिकी दर्ज करवाये। जानकारी के मुताबिक स्थानीय तहसील परिसर में खुटहन सर्किल कार्यालय के बाहर खड़ी रोशन अली नामक लेखपाल की लाल रंग की अपाचे बाइक गायब हो गई। लेखपालों के मुताबिक परिसर में बाइक चोरों का गिरोह सक्रिय है और इससे पहले कृष्णदेव, विवेक सिंह, संतोष बिंद आदि लेखपालों की भी बाइक तहसील परिसर से गायब हो चुकी है। रोशन ने इसकी लिखित तहरीर कोतवाली में दी लेकिन मुकदमा नहीं लिखा गया। दूसरे दिन लेखपाल संघ के अध्यक्ष विकास सिंह के नेतृत्व में लेखपालों का समूह इसकी शिकायत करने कोतवाली पहुंचे। आरोप है कि प्रभारी निरीक्षक ने उनकी शिकायत को तवज्जो नहीं दी और दुर्व्यवहार भी किया। ऐसे में लेखपालों ने विरोध जताया और वहां बड़ी संख्या में जुटने लगे। सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी नीतीश सिंह पहुंचे जिन्होंने लेखपालों को समझाया। उनके हस्तक्षेप के बाद बाइक चोरी का मुकदमा भी दर्ज हुआ। बाद में लेखपालों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर तहसील परिसर में वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने समेत प्रभारी निरीक्षक के दुर्व्यवहार पर कार्यवाही करने की मांग किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *