जौनपुर मड़ियाहूं

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मड़ियाहूं तहसील अंतर्गत शिफा हॉस्पिटल में श्रम एवं प्रवर्तन अधिकारी द्वारा बनाए जा रहे ई,श्रम कार्ड।

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मड़ियाहूं तहसील अंतर्गत शिफा हॉस्पिटल में श्रम एवं प्रवर्तन अधिकारी द्वारा बनाए जा रहे ई,श्रम कार्ड।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के शिफा हॉस्पिटल में श्रम एवं प्रवर्तन अधिकारी द्वारा कुल 40 ई,श्रम कार्ड बना कर दिए गए।

आपसे बता दूं कि आज दिनांक 3 अगस्त 2022 को श्रम एवं प्रवर्तन अधिकारी द्वारा कैंप के माध्यम से यह कार्ड बनवाया गया जब हमारी बात श्रम एवं प्रवर्तन अधिकारी रीना से हुई तो उन्होंने बताया यह शासन के आदेश के पर बनवाया जा रहा है श्रम एवं प्रवर्तन अधिकारी जौनपुर रीना अपने सहयोगी जूही मिश्रा श्रम एवं प्रवर्तन अधिकारी मछली शहर के साथ-साथ मनोज कुमार सिंह, शब्बीर अहमद के साथ मिलकर कुल 40 ई, श्रम कार्ड बनाया।
श्रम एवं प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि इस कार्ड के बनाने से लोगों को 200000 रुपए तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस दिया जाएगा ।
शासन के आदेश पर जिन श्रमिकों का लेबर कार्ड बना हुआ है उनका आयुष्मान कार्ड बनवाया जा रहा है, जिसका शासन द्वारा जारी सूची को वेरीफाई करने के बाद ही बनवाया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *