पुलिस की कार्य शैली बना चर्चा का विषय मड़ियाहूँ
पुलिस की कार्य शैली बना चर्चा का विषय
मड़ियाहूँ
स्थानीय कोतवाली पुलिस की कार्यशैली क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है घटना गुरुवार दोपहर की है स्थानीय तहसील में एक युवक अधिवक्ता की बाइक चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया जिसे अधिवक्ताओं ने पुलिस के हवाले कर दिया लेकिन वाह रे मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस पकड़े गए युवक की गिरफ्तारी शिवपुर बाईपास से दिखाकर उसका चालान किया गया पकड़े गए युवक के विरुद्ध अन्य स्थानों से भी चोरी करते दिखाया गया । पुलिस का दावा है कि पकड़ा गया युवक थाना क्षेत्र के बकिया गांव में भी बीते 7 जनवरी को ताला तोड़ते हुए फरार हो गया था।
पुलिस ने बताया कि कि मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के शिवपुर बाईपास पर गोमटी में चोरी का प्रयास किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए एसआई सुनील कुमार अपने मय फोर्स के साथ बाईपास पर पहुंचे तो देखा एक युवक पेचकस पिलास लेकर एक गोमती में ताला तोड़ने का प्रयास कर रहा था। जिसको दौड़ा कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अरुण कुमार चौरसिया पुत्र लालता प्रसाद चौरसिया निवासी औंरा थाना रामपुर बताया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई और कड़ाई से पूछताछ करने के बाद पता चला कि बीते 7 जनवरी की रात थाना क्षेत्र के बकियां गांव में संजय कुमार गौतम के गोमती में भी ताला तोड़ने का प्रयास किया था। पुलिस ने उपरोक्त आरोपी युवक को धारा 379, 511 चोरी के प्रयास की धारा में मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया है।