बी०ए० और बी०एस०सी० की टीमें बाजी मारी।
बी०ए० और बी०एस०सी० की टीमें बाजी मारी।
मड़ियाहूँ
पी०जी०कॉलेज मड़ियाहूँ में चल रहे खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ डॉ०आंजनेय पाण्डेय प्राचार्य ने आर्शीवचन देकर कराया। खेल कूद के प्रभारी अरुण गौतम भी मौके पर मौजूद रहे।
5 फरवरी शुक्रवार को हुए इवेन्ट में महिला 400 मीटर की दौड़ मे आयुषी पाल प्रथम चाँदनी पटेल द्वितीय तथा बालकों में सचिन कुमार राजभर प्रथम व अभिषेक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर बालिका वर्ग में चाँदनी पटेल प्रथम सुमन यादव द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर बालक वर्ग में सुनील कुमार गौतम प्रथम तथा अभिषेक द्वितीय स्थान पर रहें। 1600 मीटर बालक वर्ग में अरूण कुमार पटेल प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर अमित यादव रहे। लम्बी कूद में बालक वर्ग में धीरज कुमार प्रथम तथा अमित कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। भाला थ्रो में बालक वर्ग में प्रथम अश्विनी कुमार यादव द्वितीय स्थान पर विपिन सिंह रहे। भाला थ्रो महिला में प्रथम सुनीता यादव एवं द्वितीय चाँदनी दुबे रही। ऊंची कूद में उमेश यादव एवं प्रथम एवं द्वितीय आलोक सिंह रहे। बालिका वर्ग ऊंची कूद में सुनीता यादव प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर सौम्या मिश्रा रही। कबड्डी सेमीफाइनल में बी०एस०सी० बनाम बी०ए० की टीम खेली जिसमे बी०एस०सी० की टीम विजेता रही। दूसरा सेमीफाइनल बी०ए० बनाम बी०कॉम० रहा जिसमे बी०ए० की टीम विजेता रही। वॉली बॉल प्रतियोगिता बी०ए० एवं बी०कॉम० के बीच खेला गया जिसमें बी०ए० की टीम विजेता रही। खेल कूद कार्यक्रम को डॉ०अजय वर्मा, डॉ०नगेन्द्र नाथ मिश्र, डॉ० राम सिंह, डॉ०संजय कुमार तिवारी, डॉ०बृजेश कुमार शुक्ल, डॉ० शिवमोहन तिवारी उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया।