- Homepage
- ताजा समाचार
- दबंगों ने वृद्ध महिला को पीट पीट कर उतार दिया मौत के घाट
दबंगों ने वृद्ध महिला को पीट पीट कर उतार दिया मौत के घाट
*प्रतापगढ़/कोहड़ौर*
*दबंगों ने वृद्ध महिला को पीट पीट कर उतार दिया मौत के घाट*
मामला कोहोंडोर थाना के पास धरौली गांव में बकुलाही का पुरवा का है
*सददाम हुसेन की खास रिपोर्ट*
रात को दबंगों ने महिला को लाठी डंडे से पीट पीट उतार दिया मौत के घाट
*मौके पर सूचना पर पहुंची है कोहंडोर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी पुलिस*
इस घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने पीड़ित परिवार को जल्द कारवाही का दिया आश्वासन
*जहां एक तरफ सुबे की सरकार दबंग एवं भू माफियाओं पर नकेल कसने में जुटी है वहीं पुलिस के रवैए से दबंग एवं अपराधियों दे रहे हैं अंजाम*
दबंगों पर पुलिस प्रशासन का नहीं रह गया कोई डर देते रहते हैं एक के बाद एक घटना का अंजाम
*जिले में दबंगो के आगे नतमस्तक होकर पुलिस दे रही दबंगो अपराधियों को दबंगई करने की दे रही है संरक्षण*
दबंगों का बोल बाला इस कदर बढ़ गया है कि आए दिन कोहड़ौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत देते रहते हैं एक से बढ़कर एक घटना का अंजाम
*कोहड़ौर थाना पुलिस की उदासीन रवैया से दबंगो अपराधियों का वर्चस्व कायम*
*देखना अब यह है कि कोहड़ौर पुलिस दबंगो और अपराधियों के ऊपर कार्यवाही करेगी या फिर ये मामले को लीपापोती करेगी*
प्रतापगढ के तेजतर्रार कप्तान सतपाल अंतिल के आदेशों को ढेंगा दिखाती कोहन्डोर पुलिस
*दैनिक वैभव उजालान्यूज़*