- Homepage
- खबर का असर
- बिज़ली विभाग का कारनामा,बैसाखियों पर टांग दिया था ट्रांसफार्मर
बिज़ली विभाग का कारनामा,बैसाखियों पर टांग दिया था ट्रांसफार्मर
साददम हुसेन की खास रिपोर्ट
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
प्रतापगढ़ /गोड़े
*खबर का हुआ असर दैनिक /वैभव उजाला*
*बिज़ली विभाग का कारनामा,बैसाखियों पर टांग दिया था ट्रांसफार्मर*
मेरे द्वारा खबर लिखे जाने के बाद बिजली विभाग नींद से जागा। और मामले को संज्ञान में लेते हुए बिजली विभाग के अलाधिकारी 24 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर को नए सिरे से निस्तारण कराया
बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही थी नजर
*कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा गोड़े में एक ऐसा बिजली का खम्भा है जहाँ ट्रांसफार्मर को लोहे के ऐंगल से लगाकर बैसाखी के सहारे छोड़ दिया गया था।*
बैसाखियों पर टिका ट्रांसफार्मर कभी भी गिरकर खुद भी छतिग्रस्त हो सकता था और लोगो की जान भी ले सकता था।
*ग्रामीणों का कहना था कि 1 साल से बिजली विभाग के जेई को दूरभाष के जरिए कई बार शिकायत भी कर चुके थे लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगती थी*
यह भी नही कि बिजली विभाग का महकमा इससे अनजान था।खुद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने लगभग 1 वर्ष पूर्व ट्रांसफार्मर में बल्ली लगाकर अपनी ज़िम्मेदारी को खत्म समझा था।
*कुम्भकरण की नीद में सोए बिजली विभाग के आलाधिकारी शायद किसी बड़ी घटना का कर रहे थे इंतज़ार।*
जबकि इस ट्रांसफार्म से लगभग 100 घरों की बिजली की सप्लाई की जाती है।
*ट्रांसफॉर्मर सड़क किनारे मात्र 1 मीटर की दूरी पर लगा हुआ है। जहां पर 24 घंटे ग्रामीणों और मोटर गाड़ियों एवं मवेशियों का आना जाना लगा रहता है।*
ऐसे में किसी दिन बड़ी घटना घट सकती थी।बिजली विभाग के आलाधिकारी अभी तक उक्त मामले को नजर अंदाज करते चले आ रहे थे।दूसरे एंगल एवं ट्रांसफार्मर को लगाने की हो रही व्यवस्था।
मड़ियाहूं दर्शन न्यूज़