- Homepage
- ताजा समाचार
- अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन
अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन
*अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन*
करुणाकरण द्विवेदी
मछलीशहर।राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश के आह्वान पर तहसील मछलीशहर में मंगलवार को अधिवक्ताओं ने हाथ में काली पट्टी बांधकर शासन की अहितकर नीतियों के विरुद्ध प्रदर्शन किया।अधिवक्ताओं ने तहसील में नारेबाजी करते हुये जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री को संदर्भित ज्ञापन उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया को सौंपा।
अधिवक्ताओं की मांग थी कि यदि ज्ञापन देने के बाद भी अधिवक्ताओं की रक्षा व कल्याणकारी कार्य हेतु शासन द्वारा कोई हितकारी कदम नहीं उठाया गया तो विरोध स्वरुप चार चरणों में 24 व 30 जनवरी एवं 7 व 15 फरवरी को हड़ताल व धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद,महामंत्री बनवारी राम मौर्य,वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा,जगदंबा प्रसाद मिश्र,आर पी सिंह,जितेंद्र श्रीवास्तव,सरजू प्रसाद बिंद, सुरेन्द्र मणि शुक्ला, अजय कुमार सिंह,कमलेश कुमार,बाबा रमेश यादव,जय शंकर यादव सहित भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।