बॉलीवुड मनोरंजन

Cannes 2022 Highlights: भारत को कंट्री ऑफ ऑनर का सम्मान से लेकर दीपिका पादुकोण के जूरी मेंबर बनने तक

इस साल का कान फिल्म फेस्टिवल भारत के लिए खास है और इसकी कई वजह है। सबसे पहली और बड़ी वजह तो ये है कि इस बार कान की जूरी मेंबर दीपिका पादुकोण हैं। 75 कान फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में दीपिका बाकी जूरी मेंबर्स के साथ जब आईं तो पूरे भारत को उन पर गर्व था। इसके अलावा इस बार कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी इस फेस्टिवल का हिस्सा बने हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी, तमन्ना भाटिया, उर्वशी रौतेला रेड कारपेट पर छाए रहे। तमन्ना और उर्वशी ने अपने फैशन स्टेटमेंट और आउटफिट्स से सबका दिल जीता।

भारत को फर्स्ट कंट्री ऑफ ऑनर के तौर पर चुना गया

इसके अलावा इस बार भारत को फर्स्ट कंट्री ऑफ ऑनर के तौर पर चुना गया है और ओपनिंग डे पर सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ एआर रहमान, पूजा हेगड़े, शेखर कपूर सहित अन्य शामिल रहे।

पीएम मोदी का मैसेज

पीएम मोदी का कहना है कि भारत को कंट्री ऑफ ऑनर घोषित किया गया है और वह इस पर काफी प्राउड फील कर रहे हैं। उनका कहना है कि जैसे भारत 75वां स्वतंत्रता साल मना रहा है वैसे ही कान फिल्म फेस्टिवल भी 75वीं वर्षगांठ बना रहा है। इसके साथ ही 75 वर्षों के भारत-फ्रांस राजनयिक संबंध भी इसे और खास बनाता है।

उर्वशी रौतेला और तमन्ना भाटिया का डेब्यू

उर्वशी रौतेला ने रेड कारपेट से अपनी फोटो शेयर की है जिसमें वह व्हाइट कलर के बड़े से गाउन में नजर आ रही हैं। अपनी फोटो शेयर कर उर्वशी ने लिखा, ड्रीम डेब्यू। थैंक्यू यूनिवर्स। वहीं तमन्ना भाटिया का भी कान डेब्यू है और वह काफी ग्लैमरस लग रही थीं।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का स्पेशल पोस्ट

नवाजुद्दीन ने अनुराग ठाकुर, शेखर कपूर और प्रसून जोशी के साथ फोटोज शेयर की हैं। उन्होंने लिखा, भारत से फिल्मों को रिप्रजेंट करने से लेकर भारत का रिप्रजेंट करने तक।

ए आर रहमान की फिल्म का प्रीमियर

ए आर रहमान जो कान में गए हैं वह काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि यहां उनकी बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म ले मस्क का प्रीमियर भी होगा।

मामे खान

लोक गायत मामे खान का भी कान डेब्यू था और वह फिल्म फेस्टिवल में काफी स्टाइलिश लुक में पहुंचे। हालांकि उनके आउटफिट में भारतीय कल्चर साफ नजर आया।

दीपिका ने पहनी साड़ी

दीपिका ने ओपनिंग डे पर साड़ी पहनकर जब जूरी मेंबर बनकर एंट्री मारी तब उनके लुक को देखकर सभी को उन पर गर्व हुआ क्योंकि उन्होंने इस बड़े मौके पर भारतीय कल्चर को साड़ी पहनकर हाइलाइट किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *