- Homepage
- ताजा समाचार
- सड़क पर नहीं होंगे धार्मिक कार्यक्रम, धीमी आवाज में बजेंगे लाउडस्पीकर
सड़क पर नहीं होंगे धार्मिक कार्यक्रम, धीमी आवाज में बजेंगे लाउडस्पीकर
आगरा। दिल्ली में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हुए दंगों को लेकर आगरा का पुलिस प्रशासन भी सतर्क नजर आ रहा है। सूबे के मुखिया की ओर से मिले निर्देश के बाद अब जिला अधिकारी आगरा पीएन सिंह ने भी खुद कमान संभाली है। उनका कहना है कि किसी भी सड़क पर किसी प्रकार का कोई धार्मिक कार्यक्रम नहीं होगा। शोभायात्रा, जुलूस बिना प्रशासन की अनुमति के नहीं निकाले जाएंगे। यदि ऐसा होता मिला तो उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
जिला अधिकारी के इस आदेश के बाद किसी भी प्रकार की कार्यक्रमों का आयोजन के लिए आयोजकों को पहले अनुमति लेनी होगी। आगरा की सड़कों पर किसी भी तरह का धार्मिक आयोजन बिना प्रशासन की अनुमति के नही होगा। नई जगह लाउड स्पीकर नहीं बजेगा। जहां लाउड स्पीकर लगे हैं, वहां भी धीमी आवाज पर बजेंगे।
Post Views: 184