ताजा समाचार

आजादी के पचहत्तरवें साल में चम्पारण, साबरमती के साथ प्रतापगढ़, प्रयागराज के योगदान को भी देश दुनिया में फोकस करेगी कांग्रेस

आजादी के पचहत्तरवें साल में चम्पारण, साबरमती के साथ प्रतापगढ़, प्रयागराज के योगदान को भी देश दुनिया में फोकस करेगी कांग्रेस

पूर्व पीएम के नेतृत्व में सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी के अहम प्रस्तावों पर ग्यारह सदस्यीय शीर्ष कमेटी की लगी मुहर

मगन हुआ बेल्हा, प्रमोद तिवारी के विलक्षण नेतृत्व से गदगद हुये समर्थक

सोनिया गांधी ने महत्वपूर्ण आयोजन में प्रमोद तिवारी को सौंप रखी है राष्ट्रीय स्तर पर महती जिम्मेवारी

लालगंज प्रतापगढ़
कांग्रेस द्वारा देश की आजादी के पचहत्तर साल पूरा होने पर देशव्यापी आयोजन के तहत केन्द्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य व आउटरीच एण्ड कोआर्डिनेशन कमेटी यूपी प्रभारी प्रमोद तिवारी का मंगलवार को आजादी के इतिहास को पार्टी द्वारा फोकस किये जाने मे उत्तर प्रदेश खासकर प्रयागराज एवं प्रतापगढ़ जैसे जिलों के दिये गये योगदान को केन्द्रित रखे जाने का अहम प्रस्ताव रंग लाया है। नई दिल्ली मे हाल ही मे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा गठित आजादी के पचहत्तर साल पर कार्यक्रम निर्धारण की शीर्ष कमेटी की बैठक मे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता मे पार्टी नेता प्रमोद तिवारी के कई अहम प्रस्तावो को सर्वसम्मति से मंजूरी मिल सकी है। सोनिया गांधी द्वारा ग्यारह सदस्यीय पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की कमेटी मे नामित वरिष्ठ सदस्य प्रमोद तिवारी ने बैठक मे सुझाव रखा कि देश की आजादी के वास्तविक इतिहास को जनमानस के बीच रखते हुए पार्टी आजादी मे प्रमुख योगदान देने वाले चम्पारण, साबरमती और अन्य प्रमुख राष्ट्रीय ऐतिहासिक केन्द्रों के साथ उत्तर प्रदेश के आजादी के दौर मे ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक केंद्र रहे प्रयागराज तथा आजादी से जुडे किसान आंदोलन एवं स्वतंत्रता आंदोलन की कर्मस्थली प्रतापगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती के साथ प्रस्तुत करने के लिए पार्टी इन स्थलों पर राष्ट्रीय स्तर पर सेमिनार तथा व्याख्यानमाला एवं प्रेस कांफ्रेन्स जैसे प्रमुख कार्यक्रमों की शुरूआत करे। सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने कहा कि आजादी मे किसानो के देशव्यापी विशेष योगदान को देखते हुए कांग्रेस अपने इस बहुमूल्य राष्ट्रीय मिशन को किसान सम्मान की प्रभावी भूमिका को भी समर्पित किये जाने की पहल करे। ग्यारह सदस्यीय कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद तिवारी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता मे हुई पहली बैठक की प्रस्तावना रखते हुए यह भी सुझाव दिया कि महात्मा गांधी, पं. जवाहर लाल नेहरू, सरदार बल्लभ भाई पटेल, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, बाल गंगाधर तिलक व तैयबजी जैसे आजादी के नायको की वर्तमान पीढ़ी को इनके बहुमूल्य योगदान की जानकारी साझा कराते हुए आजादी के संघर्ष सहयोग तथा साथ देने के भी इतिहास को देश के समक्ष प्रस्तुत किया जाना चाहिए। सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने बैठक मे कहा कि पार्टी पचहत्तरवें वर्ष के भव्य तथा श्रद्धापूर्वक आयोजन की श्रृंखला मे देश को यह बताने के लिए पहल करेगी कि आजादी के आंदोलन के समय धर्म तथा भाषा के आधार पर बंटवारा कराने वाले ब्रिटिश हुकूमत का साथ देने वाले भी देश के समक्ष उजागर हो सकेंगे। सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी के पार्टी द्वारा शुरू किये जाने वाले इस राष्ट्रीय आयोजनों की श्रृंखला मे प्रयागराज तथा प्रतापगढ़ की प्रभावी भूमिका के भी प्रस्ताव की मंजूरी मिलने की जानकारी होते ही यहां लोगों मे प्रसन्नता की लहर देखी गई। मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से यहां जारी विज्ञप्ति मे बताया गया कि नई दिल्ली के जनपथ स्थित पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास पर हुई बैठक मे प्रमोद तिवारी के रखे गये प्रस्तावना प्रस्तावों को पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के अलावा पूर्व रक्षामंत्री एके एंटनी, लोकसभा की पूर्व स्पीकर मीरा कुमार, राज्यसभा मे पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलामनवी आजाद, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व मुकुल वासनिक ने भी समवेत स्वर से मंजूरी दी। प्रमोद तिवारी के सुझावों पर शीर्ष कमेटी की मुहर लगने पर अब कांग्रेस के बैनरतले आजादी के योगदान को लेकर होने वाले कार्यक्रमों मे प्रतापगढ़ व प्रयागराज पर भी फोकस नजर आयेगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *