- Homepage
- ताजा समाचार
- प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह आई चोरियों में बाढ़ :
प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह आई चोरियों में बाढ़ :
छत काटकर आभूषण की दुकान में चोरी।
2 किलो चाँदी के बने आभूषण ले गए चोर,तिजोरी तोड़ने में हुए असफल।
बरसठी थाना क्षेत्र जे मियांचक बाज़ार में शुक्रवार की रात चोरों ने एक आभूषण की दुकान की छत काटकर 2 किलो चाँदी का बना आभूषण उठा ले गए। चोरी की जानकारी शनिवार की सुबह दुकान खोलने आये तो दुकानदार को हुई।दुकानदार ने चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी।सर्राफा की दुकान से चोरी की जानकारी होते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गये।मौके पर पहुँची पुलिस ने देखा और छानबीन के लिए मौके पर डागस्वायड व फोरेंसिक टीम को बुलाया।डॉग स्क्वायड आने के बाद भी कोई अहम सुराग नही मिल पाया।डॉग स्क्वायड दुकान के आसपास ही घूमता रहा।
निगोह बाज़ार निवासी प्रेम शंकर सेठ की मियांचक बाज़ार में आभूषण की दुकान है।रोज की भांति शुक्रवार को अपनी दुकान शाम 7 बजे बंद करके घर चले गए।चोरों ने रात में ईंट की दीवाल को काटकर अंदर घुस गए इसके बाद फिर दुकान के अंदर की छत काटकर दुकान में आ गए।चोरो ने दुकान के अंदर रखा दो किलो चाँदी के बने आभूषण उठा ले गए। इसके साथ चोरों ने तिजोरी काटने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगा सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार को चोरी की जानकारी सुबह 10 बजे दुकान खोलने आया तब हुई।सूचना पर डागस्वायड की टीम मौके पर पहुचकर जांच में जुट गई लेकिन वह भी असफल रहा दुकान के आगे पीछे तक ही घूमता रहा।