- Homepage
- ताजा समाचार
- विधायक व उपजिलाधिकारी ने पात्रों को किया कम्बलं वितरण
विधायक व उपजिलाधिकारी ने पात्रों को किया कम्बलं वितरण
विधायक व उपजिलाधिकारी ने पात्रों को किया कम्बलं वितरण
मडियाहूँ———–
स्थानीय विधायक डा.लीना तिवारी व उपजिलाधिकारी संजय मिश्रा ने दोपह 12-30 खैरुद्दीन गंज वार्ड स्थित डाकबंगला में तहसील प्रशासन के साथ शासन से आये हुए कम्बलों को ठंढ व गलन को देखते हुए 185 पात्रों को वितरण किया।इस अवसर पर कस्बा लेखपाल प्रमोद श्रीवास्तव के साथ अन्य ग्रामों के लेखपाल भी उपस्थित रहे।
Post Views: 197