- Homepage
- ताजा समाचार
- टीकाकरण के सही समय पर नहीं शुरू होने नाराज लोगों ने काटा हंगामा
टीकाकरण के सही समय पर नहीं शुरू होने नाराज लोगों ने काटा हंगामा
टीकाकरण के सही समय पर नहीं शुरू होने नाराज लोगों ने काटा हंगामा
प्रतापगढ़
टीकाकरण निर्धारित समय पर नहीं शुरू होने से नाराज ग्रामीण केंद्र पर हंगामा करने लगे। स्वास्थ्यकर्मियों की सूचना पर पहुंचे पुलिसवालों ने भीड़ को शांत कराया और कतार में खड़ा कर टीकाकरण शुरू कराया।
पीएचसी मानधाता पर गुरुवार सुबह नौ बजे से ही टीका लगवाने वालों की भीड़ जमा हो गई थी। निर्धारित समय 10 बजे तक टीकाकरण शुरू नहीं हुआ तो भीड़ आक्रोशित हो गई और परिसर में हंगामा करने लगी। यह देख स्वास्थ्यकर्मी सहम गए और सूचना पुलिस को दी। थोड़ी देर बाद पहुंचे पुलिसवालों ने हंगामा करने वालों को समझाकर कतार में खड़ा करा दिया। इसी तरह सीएचसी गौरा, संडवा चंद्रिका, कोहंडौर में भी टीकाकरण देर से शुरू होने को लेकर भीड़ ने हंगामा काटा। हालांकि कुछ देर बाद टीकाकरण शुरू हो जाने पर लोग कतार में खड़े होकर बारी-बारी से टीका लगवाने लगे। इस बाबत सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिन केंद्र पर वैक्सीन देर से पहुंची, वहां लोग जल्दबाजी के चक्कर में हंगामा कर रहे थे। वैकसीन पहुंचने के बाद सब कुछ सामान्य हो गया।