- Homepage
- ताजा समाचार
- आर्थिक सहायता सहित अन्य मांगों के आश्वाशन के बाद अधिवक्ता के पुत्र के शव को स्वजन प्रयागराज अंतिम संस्कार के लिए हुए रवाना
आर्थिक सहायता सहित अन्य मांगों के आश्वाशन के बाद अधिवक्ता के पुत्र के शव को स्वजन प्रयागराज अंतिम संस्कार के लिए हुए रवाना
आर्थिक सहायता सहित अन्य मांगों के आश्वाशन के बाद अधिवक्ता के पुत्र के शव को स्वजन प्रयागराज अंतिम संस्कार के लिए हुए रवाना
दीवानगंज/कंधई/प्रतापगढ़ कंधई थाना क्षेत्र के रखहा बाजार निवासी अधिवक्ता एवं व्यापारी रवीन्द्र जायसवाल के पुत्र आकाश जायसवाल (25) की बुधवार देर शाम लगभग साढ़े सात बजे थाना क्षेत्र के पट्टी चिलबिला मुख्य मार्ग पर दारिमाधव गांव के पास अपाचे बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।आकाश अपने साथी थाना कंधई के अंतर्गत गांव फतेहपुर ग्रामसभा आसलपुर निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख नेपाली सरोज के पुत्र प्रेमनाथ सरोज (32) पुत्र श्रीनाथ सरोज के साथ बुलेट बाइक से रखहा बाजार मेंअपने दुकान से दीवानगंज बाजार की तरफ पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने जा रहा था।इस दौरान प्रेमनाथ के हाथ और कंधे के पास गोली मारी गई थी। जिससे उसे रात में ही जिला मेडिकल कालेज से पुलिस सुरक्षा में प्रयागराज रेफर कर दिया गया था।इस दौरान दूसरे दिन भी प्रेमनाथ के कंधे में फंसी गोली नहीं निकाली जा सकी।आकाश का शव रात भर प्रतापगढ़ स्थित पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया था।आकाश जायसवाल तीन भाई और दो बहनों में चौथे नम्बर पर था।बड़े भाई का नाम आशीष जायसवाल 34 वर्ष,बड़ी बहन का नाम पूनम जायसवाल,छोटी बहन ज्योति जायसवाल है।गुरुवार दोपहर बाद लगभग डेढ़ बजे शव का पोस्टमार्टम के बाद जब शव एंबुलेंस से घर लाया गया तो स्वजन आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग,शस्त्र लाइसेंस,परिवार में एक व्यक्ति को नौकरी,पचास लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर शव घर पर रखकर अंतिम संस्कार न करने के लिए अड़ गए।इस दौरान लगभग परिजन दो घंटे तक अड़े रहे।ततपश्चात मौके पर पहुंचे रानीगंज विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा,एसपी सतपाल अंतिल और एसडीएम रानीगंज के आश्वासन पर साढ़े तीन बजे शव को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुए ।तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली।इस दौरान पुलिस ने आरोपितों को चिन्हित करने के लिए सीसीटीवी फुटेज के द्वारा आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। लेकिन दूसरे दिन भी कोई नतीजा नहीं निकला। पुलिस ने आकाश के पिता रवीन्द्र जायसवाल की तहरीर पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।एसओ कंधई नीरज वालिया ने बताया कि संदिग्ध लोगों से पूछताछ के साथ ही सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपितों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है।जल्द ही आरोपितों को चिन्हित कर मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।इस दौरान मौके पर कई थानों की फोर्स के साथ- साथ फारेंसिक विभाग,फायर बिग्रेड की गाड़ी,पीएसी बल के जवान,एसओजी टीम,क्षेत्राधिकारी पट्टी,क्षेत्राधिकारी रानीगंज,सीओ सिटी अभय कुमार पांडेय,रानीगंज तहसीलदार श्री पदमेश श्रीवास्तव भी मौके पर मौजूद रहे।जूनियर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मान सिंह भदौरिया,महामंत्री गिरीश मिश्रा,उपाध्यक्ष अवनीश पांडेय समेत कई अधिवक्तागण मौके पर पहुंचकर अपने अधिवक्ता साथी के पुत्र को श्रद्धांजलि अर्पित की।ने डेरा डाल रखा था।