ताजा समाचार

थाने में फरियादी को पीटने वाले दो एसआई समेत तीन पुलिस कर्मी निलम्बित

जौनपुर। थाना शाहगंज क्षेत्र स्थित एक गांव में बीते 13 अगस्त की रात घर में घुसकर महिला के साथ दुराचार का प्रयास करने वाले युवक के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे महिला के पति की ही पुलिस ने पिटाई कर दी। इसका वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद 11 दिनों बाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसपी अशोक कुमार ने थाने में तैनात एसआई सुनील व अनिल कुमार मिश्रा तथा मुंशी शेषनाथ को निलम्बित कर दिया है।
पीडि़ता के पति के मुताबिक उसकी पत्नी ने घटना के बाद मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस को दी। उसकी सूचना पर आरोपी युवक को पुलिस कोतवाली भी लाई जिसे बाद में छोड़ दिया गया। पति का उसका आरोप है कि घटना की तहरीर लेकर जब वे कोतवाली पहुंचा तो कार्रवाई के बजाय उसके प्रार्थना पत्र को फाड़ कर फेंक दिया गया। कोतवाली पुलिस की उदासीन रवैया को देखकर उसने पुलिस अधीक्षक सहित प्रदेश के अन्य दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया। घटना के 11 दिनों बाद 24 अगस्त को पुलिस ने आरोपित युवक बबलू पुत्र रामदवर के खिलाफ 148/354/452/506 के तहत मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुटी हुई है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *