ताजा समाचार

प्रधानजी क्या माहौल है गांव में विकास का

प्रधानजी क्या माहौल है गांव में विकास का

प्रतापगढ़
अपर मुख्य सचिव गुरुवार को ग्राम प्रधानों से वर्चुअल बात की। अपर सचिव सबात करके ग्राम प्रधान बेहद खुश हैं। बातचीत के दौरान काफी समस्याओं का निस्तारण भी किया गया। कुछ के निस्तारण को जल्द किए जाने का आश्वासन भी दिया।गुरुवार के दिन एक बजे के करीब वर्चुअल मीटिंग हुई।अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सदर ब्लाक के ढेकाही गांव के अरुण कुमार सिंह से वर्चुअल बात की। उन्होंने सबसे पहले प्रधान जी से पूछा क्या हाल है प्रधान जी। प्रधान जी ने जवाब दिया सब ठीक है। इसके बाद उन्होंने सवाल किया कि ग्राम पंचायत में क्या विकास कार्य कराए जा रहे हैं।इस पर प्रधान जी ने जवाब दिया कि सर पंचायत भवन की पहली किश्त 10 लाख जारी हो चुकी है जबकि दूसरी किश्त सात लाख न मिलने से भवन का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है।अपर मुख्य सचिव ने फोन पर ही अपने कार्यालय के स्टाफ से जब इसका कारण पूछा तो उसके बाद उनका जवाब रहा कि प्रधान जी परेशान मत होइए जल्द ही दूसरी किश्त ग्राम पंचायत के खाते में पहुंच जाएगी। उन्होंने फिर सवाल किया अंत्येष्टि स्थल गांव में है जवाब मिला नहीं।उन्होंने प्रधान से कहा कि पोर्टल में आवेदन करिये।अंत्येष्टि स्थल बनाने के लिए बजट उपलब्ध कराया जाएगा।अपर मुख्य सचिव ने प्रधान से स्वयं सहायता समूह के गठन में तेजी लाने, स्वच्छता अभियान पर जोर देने के अलावा गांव के अन्य विकास कार्य कराने पर जोर दिया। अपर मुख्य सचिव से बात करके प्रधान गदगद हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान प्रधान ने बताया कि अपर मुख्य सचिव से बातचीत के दौरान विकास कार्य कराने का मूल मंत्र मिला है। उसका प्रयोग गांव के विकास में किया जाएगा। वर्चुअल के समापन के बाद डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी ने प्रधान से कहा कि ग्राम पंचायत में विकास कार्यो को लेकर जो भी समस्याएं हैं, उसे जल्द दूर किया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *