- Homepage
- ताजा समाचार
- कोटेदार संघ अध्यक्ष द्वारा कोटेदारों के साथ मान्धाता बाज़ार में बैठक सम्पन्न
कोटेदार संघ अध्यक्ष द्वारा कोटेदारों के साथ मान्धाता बाज़ार में बैठक सम्पन्न
कोटेदार संघ अध्यक्ष द्वारा कोटेदारों के साथ मान्धाता बाज़ार में बैठक सम्पन्न
मान्धाता/प्रतापगढ़
कोटेदार संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार तिवारी जी की अध्यक्षता में की गई बैठक में मीडिया के साथ रूबरू होने के बाद अध्यक्ष ने कहा कि हम लोगों को जो राशन दिया जाता है उसमें आरोप लगता है कि राशन कम मिलता है और कोटेदार चोरी कर रहे हैं। इसलिए हम मांधाता ब्लॉक के सभी कोटेदारों को बुलाकरके एक मीटिंग रखी ग।इस मीटिंग में अध्यक्ष एवं कोटेदारों के द्वारा सरकार से मांग की गई कि हमको राशन तौल कर दिया जाए। इसके बाद हमारे ऊपर जो आरोप लगाया जा रहा है उस आरोप से हम बच सकें।जब हमें खुद ही 45 किलो की बोरी मिलती है तो 50 किलो के हिसाब से राशन वितरण कैसे करें।जब से राज्य में भाजपा की सरकार बनी है तब से लूट- खसोट जोरों है।इसके उपरांत अध्यक्ष ने बताया कि अगर मेरी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम लोग सर पर काली पट्टी बांधकर डीएम के यहां ज्ञापन देकर धरने पर बैठेंगे।इस बैठक में मान्धाता ब्लॉक के सभी कोटेदार उपस्थिति रहे जिसमें विवेक कुमार सिंह,सुभाष चंद्र,सुनील कुमार,लक्ष्मण यादव, इंद्र बहादुर यादव,मोहम्मद इरशाद खान, शकील अहमद समेत अन्य
मौजूद रहे।
सददाम हुसेन की रिपोर्ट