ताजा समाचार

घर-घर पहुंचकर चिन्हित किए जाएंगे सांस और बुखार के मरीज

घर-घर पहुंचकर चिन्हित किए जाएंगे सांस और बुखार के मरीज

प्रतापगढ़
कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका बनी है। ऐसे में अब घर-घर जाकर ऐसे मरीजों की सूची बनाई जाएगी, जो अरसे से वायरल बुखार, खांसी और सांस फूलने, शरीर पर लाल दाने जैसे लक्षणों वाले होंगे।कोरोना को लेकर पब्लिक भले ही बेपरवाह है पर सरकार कोरोना से पैदा होने वाले संकट से मुकाबला करने के लिए अपनी तैयारी में लगी है।इसी कड़ी में सात सितंबर से विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें ऐसे मरीजों की पहचान होगी, जो कोरोना के हमले से सबसे पहले व आसानी से प्रभावित हो सकते हैं। इसमें बुखार पर तो फोकस रहेगा ही, कैंसर व टीबी जैसे संक्रमण से ग्रस्त मरीजों की भी सूची बनाई जाएगी, ताकि स्वास्थ्य विभाग को जिले की नब्ज मिल सके। विभाग पल्स पोलियो की तर्ज पर इसे चलाएगा। इस बारे में सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव का कहना है कि सर्वे करने को टीमें बन गई हें। उनको प्रशिक्षण भी दे दिया गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *