ताजा समाचार

सद्दाम अली सुल्तान ने पेश की मानवता की मिशाल

*सद्दाम अली सुल्तान ने पेश की मानवता की मिशाल*

*”न हिंदू न मुसलमान” हम तो पेश करेंगे मानवता की मिशाल*

*पट्टी/प्रतापगढ़*
जनपद प्रतापगढ़ के पट्टी कस्बे के रहने वाले सद्दाम अली सुल्तान प्रयागराज बेली में रहकर एल.एल.बी.की तैयारी कर रहे हैं। मिर्जापुर के रहने वाले गोविंद सिंह की पांच साल की बेटी प्रियांशी का इलाज प्रयागराज के चिल्ड्रेन हास्पिटल में चल रहा था। प्रियांशी की हालत बिगड़ते देख डाक्टरों ने ब्लड का इंतजाम करने के लिए बच्ची के पिता से कहा, लेकिन प्रियांशी का ब्लड ग्रुप ओ निगेटिव होने की वजह से ब्लड का इंतजाम बच्ची के माता-पिता नहीं कर पाये तो सोशल मीडिया पर ओ निगेटिव ब्लड के लिए एक पोस्ट शेयर किया।जिसकी जानकारी सद्दाम अली सुल्तान को हुई तो तुरंत प्रयागराज मेडिकल एसोसिएशन ब्लड बैंक में सम्पर्क कर चिल्ड्रेन हास्पिटल पहुंचे और जिंदगी की जंग लड़ रही प्रियांशी सिंह के लिए ब्लड देकर उसकी जान बचाकर समाज में एक मिसाल कायम किया।इस सम्बंध में सद्दाम से पूछें जाने पर उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अगर इस तरह से कोई पोस्ट दिखें तो उसे अनदेखा नहीं करना चाहिए।क्या पता आपके दो बूंद ब्लड से उसकी जान बच सके। सद्दाम अली सुल्तान के इस महान कार्य से समाज में एक अच्छा संदेश ज़रूर जाएगा।उधर दिल्ली में ब्लड डोनेट की एक संस्था चलाने वाली पारूल अग्रवाल ने ट्विटर के माध्यम से सद्दाम अली सुल्तान का आभार व्यक्त किया और उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह से काम करने वाले इंसान हमेशा याद किये जाते हैं।

*मोहम्मद शफीक*

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *