ताजा समाचार

टीका लगवाने को लेकर केंद्रों पर धक्कामुक्की के साथ हंगामा

*टीका लगवाने को लेकर केंद्रों पर धक्कामुक्की के साथ हंगामा*

*प्रतापगढ़*
कोरोना का टीका लगवाने के लिए मंगलवार को भी जिले के कई केंद्रों पर भीड़ ने धक्कामुक्की व हंगामा किया। स्वास्थ्यकर्मियों की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने भीड़ को समझाकर कतार में खड़ा कर बारी-बारी से टीका लगवाया। राजकीय मेडिकल कॉलेज के केंद्र पर स्वास्थ्यकर्मी लोगों को बैठाने के बजाय खड़े-खड़े टीका लगा रहा थे, इस पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की। इसी बात पर हंगामा होने लगा।मंगलवार को भी कोहंडौर, मानधाता, सांगीपुर, रानीगंज, संडवा चंद्रिका केंद्र पर जुटे लोग पहले टीक लगवाने की होड़ में धक्कामुक्की करने लगे। इस दौरान लोग स्वास्थ्यकर्मियों से भिड़ गए और हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थित केंद्र पर मंगलवार सुबह से ही महिला स्वास्थ्यकर्मी लोगों को टीका लगाती दिखीं। टेबल न होने के कारण लोगों के कमरे में खड़ा कर टीका लगाया जा रहा था। इसी बात पर कुछ युवा स्वास्थ्यकर्मियों से भिड़ गए। इसे लेकर काफी देर तक विवाद चला, आखिरकार पुलिस बुलाई गई। इसके बाद टीकाकरण शुरू किया गया। इस बाबत सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्रों पर अपेक्षा से अधिक लोग जुट रहे हैं जबकि डिमांड के मुताबिक शासन से वैक्सीन नहीं मिल पा रही है

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *