ताजा समाचार

हफ्तेभर से बारिश पड़ी है ठप्प,पुरवा ने किया बेहाल

*हफ्तेभर से बारिश पड़ी है ठप्प,पुरवा ने किया बेहाल*

*प्रतापगढ़*
मौसम का बदला मिजाज सभी को हैरान करने वाला है। रात व दिन आसमान में बादल बने रहने के बावजूद हफ्ते भर से बारिश नहीं हुई है। चार दिन से चल रही पुरवा हवा से उमस तेजी से बढ़ रही है। सोमवार को दोपहर में खिली धूप और उमस ने लोगों को बेहाल किया।रविवार दिनभर बादल और हल्की धूप में द्वंद्व चला। दोपहर बाद अचानक काले बादल छाए और बारिश होने के कयास सभी लगाने लगे। तेज रफ्तार में चली पुरवा से आसमान में छाए बादल छंट गए। इसके बाद रातभर बादल बने रहे लेकिन हवा की तेज चाल से बारिश नहीं हो सकी। बादल व पुरवा हवा की वजह से रात के पारे में मामूली उछाल देखा गया। सोमवार सुबह बादल छाए रहे। सुबह आठ बजे के बाद हल्की धूप खिली लेकिन कुछ ही देर बाद फिर से बादल छा गए। इसके बाद 11 बजे तक धूप और बादल का दौर चला। दोपहर में अचानक बादल छंट गए और तेज धूप निकली। पुरवा हवा व तेज धूप की वजह से लोग उमस व गर्मी से बेहाल दिखे। सप्ताहभर से बारिश न होने से मुश्किल बढ़ती जा रही है। सनई अनुसंधान केंद्र के मौसम विशेषज्ञ देशराज मीणा ने बताया कि पुरवा हवा चार दिन से बनी है। तेज हवा के चलते आसमान में बादल टिक नहीं पा रहे। यह भी बताया कि हवा की चाल धीमी होते ही बारिश होने की संभावना है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *