ताजा समाचार

पुलिस ने टूटने से बचा लिया रिस्ता विदा हुई बेटी, खराब क्वालिटी के कपड़ो से लौटाई बारात

त्रिलोकपुर थाना जहाँगीराबाद इलाके के बन्नी गांव में साड़ियों की खराब क्वालिटी और नशे में बारात लेकर आने से कन्या पक्ष के दर्जनों लोगो ने दूल्हा समेत बरातियों से दुर्व्यहार करते हुए खदेड़ दिया। ये घटना बुधवार 2 बजे रात की है। पीड़ित दूल्हा व पिता ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई मौके पर पहुची पुलिस ने तनाव पूर्ण हालात को संभाल लिया । समझदारी से काम लेते हुए दूसरे दिन शादी कि रस्म अदा करता कर बेटी को विदा कराया।

*पुलिस ने टूटने से बचा लिया रिस्ता:*

रिस्तो की अहमियत को समझते हुए यहां पुलिस ने सराहनीय कार्य किया सूचना पर सक्रिय हुए थानाध्यक्ष दर्शन यादव ने खुद इस मामले में दखल दिया
बुधवार दोपहर दोनों पक्षों को थाने बुलाकर मामला समझा कन्या पक्ष के लोगो समझाते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि जरा सोचो उस बेटी की बारे में जो आज लाल जोड़े में अपनी अरमानों को पंख लगा कर पिया के घर जाने को तैयार बैठी है। उनकी भी सोचो जो डोर दराज से मेहमान आपकी चौखट पर आपकी इज्जत बढ़ाने को आये है। जंहा रिस्तो का सवाल हो वंहा छोटी बाते नजरअंदाज की जाती है। ऐसी भावनात्मक बाते सुनकर कन्या पक्ष की अकड़ मुलायम पड़ी उधर वर पक्ष के लोगो को शराब के नशे में आने पर प्यार भरी फटकार लगाई
पुलिस की कई घंटे कड़ी मसक्कत के बाद दोनों पक्षो के लोगो को गले मिलाने के बाद दिन में ही वैवाहिक संस्कार करवा कर बन्नी निवासी रामपाल की बेटी गोल्डी को विदा करवा दिया ये विवाह थाना कुर्सी के गांव जय गुरु पुरवा निवासी अम्बिका प्रसाद के पुत्र अंकित के साथ हुई।

*देखते ही खुशियां गम में बदली:*

मंगलवार देर रात अचानक मामूली बात पर जिद और आक्रोश ने सारी खुशियां अफरातफरी में बदल दी मेहमानों से खचाखच भयारा शादी का घर मारो मारो के शोर से गूँज उठा सारे लोग अचानक सहम गए पता ये चला कि वर पक्ष की तरफ से आयी साड़ियों की क्वालिटी खराब और बारातियों के नशे में होने से बात बद्व कर बराता लौटने तक पहुच गयी । जिम्मेदार लोगो ने मामला संभालने की भरसक कोशिश की लेकिन जिद के आगे सब बौने साबित हो गये ।
इस बाबत लड़की के पिता रामपाल का आरोप है कि तिलक में मेरे द्वारा दी गयी साड़ियां ही वर पक्ष के लोग लेकर आये थे। अन्य सामान बहुत खराब था।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *