ताजा समाचार

#pratapgadhnews:बदहाल रास्ते पर महिला ने ऑटो में बच्चे को दिया जन्म

बदहाल रास्ते पर महिला ने ऑटो में बच्चे को दिया जन्म

जामताली/रानीगंज/प्रतापगढ़
आधी रात प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को परिजन अस्पताल ले जाना चाहे लेकिन एंबुलेंस का फोन नहीं लगा तो परेशान हो गए। आननफानन में ऑटो बुक कराकर महिला को अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ता खराब होने के कारण अधिक समय लगने से प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला ने ऑटो में ही बच्चे को जन्म दिया। गनीमत है कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। ऑटो में बच्चा पैदा होने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।रानीगंज थाना सीएचसी क्षेत्र के मऊ डड़िया गांव निवासी सूरज बनवासी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। उसकी पत्नी मित्था देवी गर्भवती थी। शुक्रवार आधी रात को सूरज की पत्नी को प्रसव पीड़ा होने लगी। सूरज के मुताबिक उसने एंबुलेंस को कई बार कॉल करने की कोशिश की लेकिन फोन नहीं लगा। जिस पर वह मित्था को लेकर जामताली बाजार पहुंचा और एक ऑटो बुक कर पत्नी को पीएचसी बीरापुर ले जा रहा था। जामताली-बीरापुर मार्ग बहुत खराब होने के चलते ऑटो बहुत धीरे चल रहा था। अभी यह लोग जामताली बीरापुर मार्ग पर जरगोइया गांव के पास पहुंचे थे कि रात करीब 2 बजे मित्था ने ऑटो में ही बच्चे को जन्म दिया। गनीमत रही जच्चा-बच्चा दोनों खतरे से बाहर हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *