- Homepage
- ताजा समाचार
- ड्रोन कैमरे की मदद से बदमाशों को तलाश रही पुलिस
ड्रोन कैमरे की मदद से बदमाशों को तलाश रही पुलिस
*ड्रोन कैमरे की मदद से बदमाशों को तलाश रही पुलिस*
*प्रतापगढ़*
जेल से छूटे बदमाशों के सत्यापन के दौरान पुलिस इनामी व अन्य वांछित बदमाशों पर भी नजर रख रही है। बुधवार को कई गांवों में ड्रोन कैमरे उड़ाकर बदमाशों के छिपने के संभावित स्थानों की पड़ताल की।
एसपी सतपाल अंतिल ने पिछले पांच साल में जेल से छूटे बदमाशों का डोजियर तैयार कराया है। अब डोजियर में शामिल बदमाशों का सत्यापन करने के लिए सीओ व एसओ के नेतृत्व में जिले के अलग-अलग इलाकों में पुलिस टीम भेजी जा रही है। मानधाता के मदईपुर, बहरापुर, रामपुर बंतरी, चंघईपुर, लिलौली, पवारपुर व गाजीपुर सहित कई गांवों में बदमाशों के सत्यापन के दौरान पुलिस ने बुधवार को ड्रोन कैमरा भी उड़ाया। ड्रोन कैमरा गांव के ऊपर मंडराते हुए छिपे या भाग रहे संदिग्धों पर नजर रख रहा था।
Post Views: 173