ताजा समाचार

श्रावणी पूर्णिमा के दिन गंगा घाटों पर उमड़े भक्त

श्रावणी पूर्णिमा के दिन गंगा घाटों पर उमड़े भक्त

कुंडा मानिकपुर/प्रतापगढ़
श्रावणी पूर्णिमा और सावन की समाप्ति पर गंगा स्नान का दोहरा पुण्य लाभ पाने को श्रद्धालुओं की भीड़ शनिवार शाम से ही गंगा घाटों पर पहुंचने लगी थी। भोर से ही हर-हर गंगे के जयकारे लगाते हुए लोग गंगा में डुबकी लगाने लगे।श्रावणी पूर्णिमा को ही सावन के पवित्र महीने का समापन हुआ। श्रावणी पूर्णिमा और सावन के आखिरी दिन के गंगा स्नान और शिव के जलाभिषेक का दोहरा पु्ण्य लाभ पाने को श्रद्धालुओं की भीड़ शनिवार शाम से ही गंगा घाटों पर जुटने लगी। कालाकांकर, मानिकपुर, करेंटी, नौबस्ता, हौदेश्वरनाथ गंगा घाटों पर स्नानार्थियों की भीड़ रही। मेले की ओर जाने वाली सभी सड़क पर यातायात में काफी परेशानी मेलार्थियों को झेलनी पड़ी। भोर से ही हर हर गंगे के जयकारे संग भक्तों ने गंगा में डुबकी लगाना शुरू किया तो दोपहर बाद गंगा स्नान का क्रम चलता रहा। गंगा स्नान दान के बाद लोगों का रेला सिद्ध पीठ मां ज्वालामुखी देवी मंदिर की ओर चला। फल फूल नारियल चुनरी से पूजन कर मां का आशिर्वाद ले लोग घरों को लौटे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *