ताजा समाचार

कच्चा मकान भरभराकर ढहा,बेघर हुआ परिवार

कच्चा मकान भरभराकर ढहा,बेघर हुआ परिवार

कुंडा/प्रतापगढ़
बाघराय थानाक्षेत्र के देवरपटटी बिहार गांव निवासी सरजू प्रसाद के घर परिजन बाहर बैठकर रक्षाबंधन पर आए रिश्तेदारों से बात कर रहे थे। तभी करीब दस बजे सीलन खाया सरजू का कच्चा घर भरभराकर गिर गया। खपरैल की आवाज से लोग चौकन्ने हुए और बाहर की ओर भागे जिससे सभी की जान बच गई। लेकिन गृहस्थी का सारा सामान मकान के मलबे में दब गया। परिवार को सिर छुपाने की जगह नहीं है। प्रधानपति अमर सिंह ने मामले की जानकारी राजस्व विभाग को दी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *