Uttarakhand Train Hit Elephants: उधम सिंह नगर जिले के तराई केंद्रीय वन प्रभाग के पीपल पड़ाव रेंज में ट्रेन से टकराने की वजह से 6 माह के हाथी के बच्चे और हथिनी की मौत हो गई
Uttarakhand Train Hit Elephants: उधम सिंह नगर जिले के तराई केंद्रीय वन प्रभाग के पीपल पड़ाव रेंज में ट्रेन से टकराने की वजह से 6 माह के हाथी के बच्चे और हथिनी की मौत हो गई. घटना के बाद रेल की पटरियों के पास हाथियों का झुंड खड़ा हो गया. जिस कारण ट्रेनों की रफ्तार थग गई. काशीपुर से लालकुंआ आने वाली काशीपुर पैसेंजर ट्रेन को रद्द करना पड़ा. इसके अलावा डेमो ट्रेन के समय में भी फेरबदल किया गया है. वन विभाग ने हाथियों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद दफन कर दिया है.
पटरी पर आ गए हाथी
तराई केंद्रीय वन प्रभाग के पीपल पड़ाव रेंज स्थित भूरा खत्ता के पास रेलवे की पुलिया नम्बर 10 के पास ट्रेन से टकराकर दो हाथियों की मौत हो गई. घटना आज सुबह की है. सुबह आगरा फोर्ड एक्सप्रेस यात्रियों को लेकर लालकुआं काशीपुर जा रही थी, तभी भूरा खत्ता के पास ट्रैक पार कर रहे हाथियों के झुंड में 6 माह का हाथी का बच्चा और 30 साल की हथिनी ट्रेन की चपेट में आ गए. हादसे के बाद हाथियों का झुंड पटरी पर आ गया.
मौके पर मौजूद रहे अधिकारी
रेल पटरी पर हाथियों का झुंड आने की वजह से ट्रेन को वापस लालकुंआ भेजा गया. यही नहीं, ट्रेन में बैठे 65 यात्रियों को रेलवे विभाग ने बस से काशीपुर और रामनगर के लिए रवाना किया. घटना की सूचना पर वन विभाग सहित रेलवे प्रशासन भी मौके पर पहुंचा. बाद में हाथियों का झुंड जाने के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने हाथियों के शवों को अपने कब्जे में किया. सूचना पर डीएफओ, एसडीओ, काशीपुर रेलवे अधिकारी, लालकुंआ रेलवे स्टेशन से आरपीएफ की टीम और टांडा रेंज, पीपल पड़ाव रेंज की टीम मौके पर मौजूद रही.