ताजा समाचार

भारत समाचार के दफ्तर पर छापेमारी हताशा में उठाया गया कदम-आलोक त्रिपाठी (लकी)

भारत समाचार के दफ्तर पर छापेमारी हताशा में उठाया गया कदम-आलोक त्रिपाठी (लकी)

बरसठी (जौनपुर)
प्रजातंत्र के चौथे स्तम्भ की नुमाइंदगी कर रहे भारत समाचार और एक अन्य मीडिया संस्थान के दफ्तरो पर छापेमारी नितान्त हताशा में उठाये गए कदम है। जिसकी जितनी भर्त्सना की जाय कम है। एक सभा को सम्बोधित करते हुए उक्त बातें पूर्व विधायक शचीन्द्र नाथ त्रिपाठी के पुत्र आलोक त्रिपाठी जिलाध्यक्ष प्रबुद्ध सभा ने कही। अपनी बात को आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया का काम है सरकार की कमियों को उजागिर करते हुए सच्चाई को सामने लाना। पर यहां तो सच का गला घोंटने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा सरकार निरंतर चुनाव में प्राप्त असफलता की हताशा के चलते उल्टे सीधे कदम उठा रही है।
सरकार की इन दमनकारी नीतियों के आगे कोई झूकने वाला नही है । पर इसमें भाजपा का डरा हुआ रूप देखने को मिला है। बढ़ती महंगाई, बेलगाम ईंधन चाहे डीजल पेट्रोल या फिर महंगी रसोई गैस, आन्दोलित किसान, नाराज युवाओं के दबाव को साफ साफ उनके फैसलों पर देखा जा सकता है। उंन्होने दावा किया कि मीशन 2022 में निसंदेह सपा की सरकार बनेगी । जिसकी आहट सुनाई देने लगी है। एक प्रश्न के जबाब में उंन्होने कहा कि वर्तमान स्थिति में तमाम समाचार एजेंसी ऐसी है जो सरकार के लिए चारण गायन प्रस्तुत कर रही है , जसके लिए निश्चित रूप से उन्हें कुछ पारितोषिक तो अवश्य मिल रहा होगा, नही कुछ तो विज्ञापन आदि पर इसके बाद भी यदि कोई सच लिखने की हिम्मत कर रहा है तो हम सभी को उसके साथ रहना चाहिए। और मैं उनके साथ हु और रहूंगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *