ताजा समाचार

मल्‍हनी विधानसभा उपचुनाव के लिए बूथों के बाहर लगी मतदाताओं की कतार

जौनपुर, मल्‍हनी विधानसभा से सपा विधायक पारसनाथ यादव के निधन के बाद खाली हुई सीट पर आज मंगलवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। विभिन्‍न मतदान स्‍थलों पर सुबह से ही मतदाताओं की जुटान हुई तो कोरोना संक्रमण के बीच प्रशासनिक अधिकारियों को मतदान स‍कुशल संपन्‍न कराना भी किसी चुनौती से कम नहीं लगा। मल्हनी में सभी प्रमुख दलो के प्रत्याशी बाहर के हैं, जबकि निर्दल प्रत्‍याशी धनंजय सिंह अपनी पत्नी श्रीकला के साथ मंगलवार की सुबह मतदान करने पहुंचे।

हर केंद्र पर सफेद गोल घेरा बनाकर मतदाताओं को शारीरिक दूरी बनाए रखने की हिदायत के साथ ही मतदान शुरू कराया गया। सुरक्षा कारणों से क्षेत्र में सुबह से ही प्रशासनिक अधिकारियों की सक्रियता बनी रही और पुलिस बलों ने चक्रमण कर सुरक्षा व्‍यवस्‍था पुख्‍ता की। सुबह हालांकि मतदान की गति थोड़ी सुस्त रही लेकिन धूप खिलते ही मतदाता घरों से निकले। दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर बढ़ती गई।

अभयचंद पट्टी बूथ पर आधे घंटे विलंब से शुरू हुआ मतदान : मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के करंजाकला ब्लाक के अभय चंद पट्टी प्राथमिक विद्यालय पर बनाए गए दो बूथों में एक पर ईवीएम की बैटरी की गड़बड़ी के चलते मतदान आधे घंटे विलंब से 7.32 बजे शुरू हो सका।

पांच बूथों पर विलंब से शुरू हुआ मतदान : मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के मतदान में बनाए गए 554 बूथों में से 5 पर वीवीपैट, ईवीएम व थर्मल स्कैनर की खराबी के चलते विलम्ब से मतदान शुरू हो सका। कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार बूथ संख्या 219, 277 A, 357, 191 व 299 पर मतदान 30 से 35 मिनट विलंब से शुरू हो सका है।

ईवीएम की गड़बड़ी की शिकायत पर पहुंचे मजिस्ट्रेट: करंजाकला गांव के प्राथमिक विद्यालय पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत पर पहुंचे जोनल मजिस्ट्रेट ने जांच की। प्राथमिक विद्यालय पर बने बूथ पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत थी कि मतदान अधिक हुआ है और दिखाई कम पड़ रहा है। इस पर जोनल मजिस्ट्रेट-2 मयफोर्स करंजाकला बूथ पर पहुंचे और जानकारी ली।फिलहाल यहां मतदान जारी है।

एक नजर में मतदान की पूरी व्‍यवस्‍था कुल मतदाता तीन लाख 65 हजार 13 पुरुष मतदाता एक लाख 90 हजार 563 महिला मतदाता एक लाख 74 हजार 431 अन्य मतदाता 19 कुल मतदान केंद्र 238 कुल मतदेय स्थल 554 मतदान कार्मिक 2444 मतदान कार्मिक 2240 रिजर्व कर्मी 204 लगीं बसें 126 ईवीएम 1108 कंट्रोल यूनिट 554 वीवीपैट की संख 554 क्रिटिकल बूथ 171 जोनल मजिस्ट्रेट छह सेक्टर मजिस्ट्रेट 22

कोरोना संक्रमण से बचाव

कोविड-19 संक्रमण के खतरों के बीच मंगलवार को तीन लाख 65 हजार 13 मतदान मल्हनी विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाग्य आजमा रहे 16 प्रत्याशियों के लिए वोट कर रहे हैं। इस दौरान मतदाता शारीरिक दूरी का पालन करते हुए बूथों पर दो-दो मीटर की दूरी पर बनाए गए गोले में खड़े किए गए। उनकी बारी आने पर ही मत देने के लिए भेजा गया। केंद्र के अंदर बगैर मास्क के किसी भी मतदाता को प्रवेश नहीं दिया गया तो संक्रमण से बचाव के लिए मतदान कार्मिकों को फेसशील्ड, मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स से लैस किया गया। केंद्र पर मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही प्रवेश की अनु‍मति दी गई। किसी भी मतदाता में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिलने पर उसे तुरंत अलगने के बाद मतदान के अंत में पीपीई किट पहनाकर मतदान कराने की व्‍यवस्‍था की गई है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *