- Homepage
- ताजा समाचार
- कोटे की दूकान के चयन में धांधली के आरोप को ले कर उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
कोटे की दूकान के चयन में धांधली के आरोप को ले कर उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
कोटे की दूकान के चयन में धांधली के आरोप को ले कर उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
मड़ियाहूँ
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा सोईथा विकास खण्ड मडियाहूँ में कोटे की दुकान के चयन में धांधली को लेकर क्षुब्ध पक्ष ग्रामीणों के साथ उप जिलाधिकारी मड़ियाहूँ को प्रार्थना पत्र दिया और दोषी के खिलाफ कार्यवाही एवं निष्पक्ष जांच कराकर की दुबारा चुनाव की मांग किया है। प्रार्थना पत्र में वर्णित तथ्यों के के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सोइथा में नीलम देवी पत्नी उदल गौतम अंबेडकर महिला एवं स्वयं सहायता समूह से सम्बदध् उम्मीदवार और दूसरे पक्ष से प्रियंका यादव पत्नी योगेंद्र यादव थी नीलम देवी का कहना है कि प्रियंका को 118 मत प्राप्त हुए और नीलम देवी को 119 मत किंतु वहां पर उपस्थित मंगला प्रसाद यादव एक नाबालिक को लाए जिसे अधिकारियों ने भी और मंगला ने भी बालिक कहा नीलम देवी ने इसका विरोध किया तो उन्हें मंगला प्रसाद यादव के साथ आए कई लोग और मंगला प्रसाद ने धक्का मार कर के बाहर कर दिया। और जातिसूचक शब्दों से गाली गलौज भी किया।नीलम देवी का कहना है द्वितीय पक्ष को एकमत से विजई घोषित किया गया। जबकि दोनों लोगों का मत बराबर हो गया था।इस संबंध में उपजिलाधिकारी मड़ियाहूँ संजय मिश्रा का कहना है कि इस संबंध में खंड विकास अधिकारी मड़ियाहूँ से टेलिफोनिक वार्ता किया गया। और उनसे कहा कि इसकी जांच निष्पक्षता से कर ले जो सही हो वही करें किसी के साथ अन्याय न हो।