- Homepage
- ताजा समाचार
- जमलिया गाव के एक कच्चे मकान मे आग लग जाने से हजारों का सामान जल कर राख मौके पर 112 नंबर पुलिस व फायर ब्रिगेड घंटो बाद भी नही पहुंची कोतवाली पुलिस
जमलिया गाव के एक कच्चे मकान मे आग लग जाने से हजारों का सामान जल कर राख मौके पर 112 नंबर पुलिस व फायर ब्रिगेड घंटो बाद भी नही पहुंची कोतवाली पुलिस
जमलिया गाव के एक कच्चे मकान मे आग लग जाने से हजारों का सामान जल कर राख मौके पर 112 नंबर पुलिस व फायर ब्रिगेड घंटो बाद भी नही पहुंची कोतवाली पुलिस
मड़ियाहूँ स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जमलिया गांव के पटेल बस्ती में रविवार कि शाम लगभग 6ः बजे के आसपास अज्ञात कारणों से जवाहर लाल पटेल के कच्चे मकान में आग लग गयी। जिससे घर मे रखा हजारों का सामान जलकर राख हो गया ।आग लगते ही गांव के लोग मौके पर पहुँचकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग विकराल रुप ले चूंकी थी जो गांव वासीयों से नही बुझाई जा सक्ति थी आननफानन में ग्रामीणों नेआग लगने की सूचना 112 नंबर पुलिस को दी मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड व 112 नंबर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस कच्चे घर मे जवाहरलाल पटेल अपने चार भाइयों के परिवार सहित रहते थे।सभी का सामान जलकर नष्ट हो गया। जब की कोतवाली पुलिस आग बुझने के घंटो बाद मौके पर एस.एस.आई. घनश्याम शुक्ला अपने हमराहियों सहित पहुंचे और देखा आग बुझ चुकी है तो मौके की बगैर जानकारी लिये तुरंत वापस हो गये पीडीत परिवार व गाव वासीयों से कोई पुछ ताछ नहीं की इस रवैये से ग्रामीणों मे कोतवाली पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है।