- Homepage
- ताजा समाचार
- राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में 32 अंक पा कर वाराणसी की टीम कांटे की टक्कर मे शील्ड जीत लिया।
राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में 32 अंक पा कर वाराणसी की टीम कांटे की टक्कर मे शील्ड जीत लिया।
राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में
32 अंक पा कर वाराणसी की टीम कांटे की टक्कर मे शील्ड जीत लिया।
मड़ियाहूँ–
प्रतिस्पर्धा की भावना से खेल खेलना चाहिए। जो टीमें लक्ष्य को हासिल करने में असफल रही हैं उन्हें अपनी टीम का मन्थन करना चाहिए। लक्ष्य फिर हासिल कर लें। सभी खिलाड़ी आगे बढ़े और राष्ट्र निर्माण में सहभागिता करें उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री उ०प्र०सरकार विधायक मछलीशहर जगदीश सोनकर श्री राम संस्कृत महाविद्यालय लोरिका गनापुर मड़ियाहूँ में राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान खेलाडीयों को सम्बोधित करते हुए कहा।
बतौर विशिष्ट अतिथि लकी यादव विधायक मल्हनी, भाजपा नेता अरविन्द सिंह दारा, बसपा जिलाध्यक्ष राजकुमार, वीरभानु सिंह खण्ड विकास अधिकारी रामनगर, अभिमन्यु यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख मड़ियाहूँ ने अपने सम्बोधन में कहा कि जीवन मे खेल और शिक्षा दोनों का महत्व है बिना किसी एक के जीवन अधूरा होता है। ग्रामीण अंचल के विद्यालय में राज्यस्तरीय कबड्डी का आयोजन शुभ संकेत है सभी अतिथियों को श्री मद्भागवत गीता की स्वामी अड़गड़ानंद महाराज द्वारा भाषित यथार्थ गीता एवं अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह देकर सह आयोजक सौरभ कुमार यादव प्रधानाचार्य ने सम्मानित किया। फाइनल मैच में 32अंक वाराणसी की टीम ने पाकर कांटे की टक्कर में शील्ड जीत लिया। संघर्षरत जौनपुर की टीम 30 अंक पाकर दूसरे स्थान पर रही। इसके पूर्व सेमीफाइनल मैच में ग़ाज़ीपुर को जौनपुर ने पराजित किया। चन्दौली की टीम विजेता रही। इसके पूर्व क्वार्टर फाइनल मैच जौनपुर-मिर्ज़ापुर, भदोही-प्रयागराज, रायबरेली-प्रतापगढ़ की टीमों के बीच खेला गया।
इस प्रतियोगिता में हुबलाल मिर्ज़ापुर, पी०के०पाण्डेय प्रयागराज, मनोज यादव व रविचन्द्र यादव जौनपुर ने रेफरी की भूमिका निभाया। अन्त में आयोजक अरुण कुमार यादव व महाविद्यालय के प्रबन्धक संस्थापक श्रीराम यादव पूर्व प्रधान विजय और हारी हुई दोनों टीमों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र वितरित कर उनका हौसला बढ़ाया। इस मौके पर अरविन्द कुमार यादव प्राचार्य, पं०राजकृष्ण शर्मा, जितेन्द्र सिंह, उमाकान्त पाण्डेय, नन्हकू यादव, संतोष मिश्र सहित अनेक लोग मौजूद रहे।