ताजा समाचार मड़ियाहूं

गुरु नानक जयंती के पर्व पर गुरुद्वारे मे भजन किर्तन व दिन भर लंगर चला

गुरु नानक जयंती के पर्व पर गुरुद्वारे मे भजन किर्तन व दिन भर लंगर चला

मड़ियाहूँ–


सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविन्द सिंह के जन्म दिवस 354वें प्रकाश पर्व पर मड़ियाहूं स्थित गुरुद्वारे में भजन कीर्तन सत्संग महिलाओं पुरुषों एवं छोटे बच्चों द्वारा किया गया। गुरु गोविन्द सिंह का कहना था कि “सवा लाख से एक लड़ाऊँ तब गोविन्द सिंह नाम कहाऊ” उनका जीवन देश और कौम के लिए समर्पित रहा है। गुरु गोविन्द सिंह के चार पुत्रों एवं उनके पिताजी भी देश और कौम के लिए बलिदान कर दिए थे। गुरु के बताये हुए उपदेश और उनके आदर्श को ग्रहण करते हुए ही आगे बढ़ना हम सिख समुदाय का कर्तव्य है। गुरु की यश कीर्ति उनका उपदेश सदैव अमर है और अमर रहेगा। गुरु द्वारे में लंगर का भी आयोजन किया गया था जिसमे सभी धर्म के लोग शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर डॉ०परमजीत सिंह, कवलजीत सिंह गब्बर, तहसील व्यापार मंडल अध्यक्षसरदार बग्गा सिंह तहसील अध्यक्ष व्यापार मण्डल, सतपाल सिंह, इन्द्रजीत सिंह, स्वर्ण सिंह प्रबन्धक चिल्ड्रेन गाईड इंटर कालेज, पुनीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह, आतम सिहं,सोनू सिहं, मोनू सिहं सहित अनेक लोग गुरुवाणी एवं लंगर में सहभागिता किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *