- Homepage
- ताजा समाचार
- अधिवक्ता को फर्जी मुकदमा में फसाने को लेकर अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने पुलिस के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन
अधिवक्ता को फर्जी मुकदमा में फसाने को लेकर अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने पुलिस के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन
अधिवक्ता को फर्जी मुकदमा में फसाने को लेकर अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने पुलिस के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन
मड़ियाहूँ
स्थानीय तहसील बार एसोसिएशन ने अपने साथी अधिवक्ता के ऊपर फर्जी मुकदमा नेवढ़िया पुलिस द्वारा दर्ज करने के मामले में अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी न्यायालय के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। अधिवक्ताओं ने कहा जब तक मुकदमा वापस नहीं होगा यह धरना अनिश्चितकालीन तक चलता रहेगा।
बता दें कि जंवसीपुर निवासी प्रदीप कुमार सिंह मड़ियाहूँ में एक किराए का मकान लेकर तहसील में प्रैक्टिस करते हैं। इसके बावजूद कुछ दिन पूर्व गांव के ही एक महिला ने साजिश के तहत नेवढ़िया थाने पर पहुंचकर इनके खिलाफ मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया। अधिवक्ता प्रदीप को जैसे ही फर्जी मुकदमा लिखने का पता चला उन्होंने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश दुबे, महामंत्री गुलाब दुबे एवं पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह के साथ क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ से मिलकर फर्जी मुकदमे की जांच कर मुकदमा खत्म करने की गुजारिश किया। अधिवक्ताओं का आरोप है कि इसके बावजूद पुलिस अधिवक्ताओं को गुमराह करती हुई मुकदमा वापस करने को कौन कहे चार्जरशीट की प्रक्रिया पूरी करती रही। आज तक न तो पुलिस ने उस मुकदमे में जांच करना मुनासिब समझा और न हीं उस पर कोई कार्रवाई किया। जिसके कारण नाराज सैकड़ों अधिवक्ताओं ने बुधवार को उपजिलाधिकारी न्यायालय के सामने दरी बिछाकर धरने पर बैठकर पुलिस विरोधी नारे लगाते हुए धरना देना शुरू कर दिया। फिलहाल अधिवक्ताओं का धरना तहसील में लगातार चल रहा है। इस मौके पर अभय राज सिंह, कमलेश सिंह, बंशराज मिश्रा, कृष्ण कुमार सिंह, गुलाब दुबे, अध्यक्ष चंद्र प्रकाश दुबे, महेंद्र सिंह, मुर्तजा हुसैन, इंद्रजीत भारती, राकेश कुमार गौतम, मोहन लाल यादव समेत साइको अधिवक्ता धरने पर बैठे हुए।