स्वाथ्य

मुंबई से लौटे युवक में कोरोना जैसे लक्षण, इलाज कराने आया युवक गिरा फर्श पर, मची अफरा-तफरी

मुंबई से लौटे युवक में कोरोना जैसे लक्षण, इलाज कराने आया युवक गिरा फर्श पर, मची अफरा-तफरी

जौनपुर जिले के केराकत सीएचसी में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब मुंबई से आया एक युवक पर्ची काउंटर के पास अचानक लोटने-पोटने लगा। तेज सांस भरते हुए वह खांस रहा था। उसकी हालत देख लोग सहम गए। कोरोना संक्रमण के संदेह में लोग भाग खड़े हुए। चिकित्सकों ने उसे कोरोना संदिग्ध मानते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में भर्ती कर उसका सैंपल लिया गया है। चंदवक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 22 वर्षीय युवक मुंबई में ड्राइवर का काम करता था। मंगलवार की शाम वह किसी तरह घर पहुंचा। तबीयत खराब होने पर बुधवार की सुबह आठ बजे केराकत सीएचसी पहुंच गया। पर्ची बनवाने के बाद वह ओपीडी की ओर जा रहा था, तभी अचानक तेजी से खांसते हुए वह फर्श पर लोटने लगा। उसे सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। वह बार-बार अपना सीना और गला पकड़कर खांस रहा था। यह दृश्य देख अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी व मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। कुछ समय बाद इमर्जेंसी में तैनात डॉ. एपी सिंह मौके पर पहुंचे। उसकी हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि मरीज ही दशा देखने से कोरोना का संदिग्ध लग रहा था। उसे जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। उधर, सीएमओ डॉ. रामजी पांडेय का कहना था कि युवक मुंबई से आया है। उसमें सर्दी, खांसी के लक्षण हैं। सैंपल लेकर जांच को भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल उसे जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है।

मुंबई से आए तीन व्यक्ति क्वारंटीन
वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्रामसभा नेहिया(खलिया) में मुंबई से आए हुए तीन लोगों की सूचना मिलने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। गांव वालों ने इसकी सूचना थाना अध्यक्ष चोलापुर व चौकी इंचार्ज गोसाईपुर को दी। मौके पर अपने पुलिस दल बल के साथ पहुंचे गोसाईपुर चौकी इंचार्ज मुन्नी लाल कनौजिया बाहर से आए हुए व्यक्तियों का जांच करवाने के लिए शहर के लिए भेजा और जांच के बाद उन्हें गांव के ही प्राइमरी स्कूल पर 14 दिन के लिए क्वारंटीन करने के लिए कहा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *