ताजा समाचार स्वाथ्य

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बताया कि कोरोना वायरस वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) और कोवाक्सिन (Covaxin) ने आपात इस्तेमाल के लिए आवेदन किया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बताया कि कोरोना वायरस वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) और कोवाक्सिन (Covaxin) ने आपात इस्तेमाल के लिए आवेदन किया है.

नई दिल्ली. कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ देश में 8 कंपनियां कोविड वैक्सीन विकसित करने में लगी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी. बता दें कि मार्च के बाद ज्यादातर देशों ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के सहारे वायरस संक्रमण पर नियंत्रण पाने की कोशिश की, लेकिन मंगलवार को ब्रिटेन में पहली बार ट्रायल के बाहर एक 90 वर्षीय महिला को कोरोना वायरस वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया. ऐसे में महत्वपूर्ण हो जाता है कि भारत में वैक्सीन का टीका कब मिलेगा और उसके विकास का काम कहां तक पहुंचा. आइए जानते हैं कि किस स्टेज में है कौन सी वैक्सीन…
1. कोविशील्ड वैक्सीन चिम्पैंजी के एडेनोवायरस पर आधारित है, जिसे पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर विकसित कर रही है. कंपनी की ये वैक्सीन ट्रायल के अपने दूसरे और तीसरे चरण में है. कंपनी ने भारत में इमरजेंसी यूज के लिए अप्लाई किया है.
2. कोवाक्सिन कोरोना वायरस के इनएक्टिवेटेड वायरस पर आधारित है. इसे हैदराबाद स्थित भारत बॉयोटेक, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के साथ मिलकर बना रही है. कोवाक्सिन ट्रायल के तीसरे चरण में है. कंपनी ने इमरजेंसी यूज के लिए भी अप्लाई कर रखा है.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *