- Homepage
- ताजा समाचार
- नगरपंचायत अध्यक्ष रुकसाना के विरोध में सभासदों ने उपजिलाधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र
नगरपंचायत अध्यक्ष रुकसाना के विरोध में सभासदों ने उपजिलाधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र
नगरपंचायत अध्यक्ष रुकसाना के विरोध में सभासदों ने उपजिलाधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र
मड़ियाहूँ————
स्थानीय नगर पंचायत के सभासदों ने नगर पंचायत द्वारा किये गये अवैध कार्यों की तरफ ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्रार्थना पत्र दिया है जिसमे सभासदों ने आरोप लगाया है कि अधिशासी अधिकारी मड़ियाहूं द्वारा आधी अधूरी रिपोर्ट प्रस्तुत कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लिया गया है जो निष्पक्ष जाँच पर प्रश्न चिन्ह लगाता है क्योंकि अधिशासी अधिकारी अध्यक्ष के अधीन सहखातेदार के तौर पर होते हैं। नहर विभाग द्वारा निर्मित पुलिया के ऊपर पुनः पुलिया बनाना या उसके मरम्मत के नाम पर 3 लाख 8 हज़ार खर्च किया गया है। नहर विभाग की अनुमति अधिकारियों को अंधेरे में रखकर कराया गया है इसकी निष्पक्ष जाँच हो। आउटसोरसिंग मजदूरों के बारे में अधिशासी अधिकारी द्वारा कार्यरत 64 की संख्या बतायी गयी है परन्तु मौके पर 10-15 कर्मचारी यहाँ नही रहते हैं उनका वेतन कैसे कौन ड्रा करता है यह धन भी अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी के बीच बन्दर बाँट किया जा रहा है। नगर पंचायत ने नगर में सुन्दरीकरण के नाम पर बिना ज़रूरत के धन का गलत इस्तेमाल किया गया है। इस सम्बन्ध में 4-10-20 से सभी सभासदों के ऊपर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है की वे किसी पत्रावली का अवलोकन नही कर सकते हैं जो सरासर अन्याय है प्रार्थना पत्र देते समय सभासद मोहनलाल चौरसिया, राकेश कुमार गुप्ता, नितेश सेठ, इज़हार अहमद, मनोज कुमार चौरसिया, डॉ० अरुण कुमार मिश्र, रोहित कुमार आदि अनेक सभासद मौजूद रहे।