मड़ियाहूं

नगरपंचायत अध्यक्ष के फरमान पर आज मंगलवार को सफाई कर्मचारियों द्वारा ऐकत्रित कूडो के अम्बार पर आग लगा दिया गया।

मडियाहूँ — स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना के नादिर शाही फरमान पर नगरपंचायत के सफाई कर्मचारियों द्वारा नयेपुरा बेलवां हरिजन बस्ती से पांच सौ गज की दूरी पर बाईपास रोड़ के दोनों पटरियों पर कूडों का अम्बार लगातार लगाया जा रहा है। कूडे से उठने वाले दुर्गन्ध से दोनों बस्ती वासी पहले से ही
एक तरफ किसानों द्वारा पराली जलाने पर दंडात्मक कानून है वहीं पर शहर के पास आवादी वाले क्षेत्र मे प्रदूषण फैला कर जनमानस को
काफी परेशानी मे डाला जा रहा है।
नगरपंचायत अध्यक्ष के फरमान पर आज मंगलवार को सफाई कर्मचारियों द्वारा ऐकत्रित कूडो के अम्बार पर आग लगा दिया गया। जिससे आग के धुएं व प्रदुषण से बस्ती वाशी काफी परेशान हैं।
एक तरफ केन्द्र सरकार व राज्य सरकार गन्दगी प्रदूषण से फैलाने वाली बीमारियों से बचाव के लिए गांव नगर व शहरों मे करोड़ों रुपया खर्च कर तरह – तरह के केमिकल्स, वैक्सीन का उपयोग कराकर जनता को भयानक बीमारियों से बचाने, व वातावरण को प्रदूषण मुक्त कराने के लिये वृक्षारोपण कराया जा रहा वहीं मडियाहूँ नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा कूडों के अम्बार पर आग लगवा कर प्रदुषण फैला कर जनजीवन के साथ खेलवाड़ किया जा रहा है।नगर वासीयों ने प्रदेश के रहनुमा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील कि है की नगरपंचायत अध्यक्ष द्वारा नगर पंचायत मडियाहूँ मे किये जा रहे विकास कार्यों से लेकर जन विरोधी कार्यों की किसी एजेंसी द्वारा जाच कराकर उचित कार्यवाही करें जो मडियाहूँ नगरपंचायत के जनमानस के हितों की रक्षा व नगर का पारदर्शी विकास हो सकें

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *