- Homepage
- ताजा समाचार
- कोतवाली मडियाहूं में दबंग एस आई से आम नागरिक परेशान*
कोतवाली मडियाहूं में दबंग एस आई से आम नागरिक परेशान*
मडियाहूं लाइव की खास रिपोर्ट
*कोतवाली मडियाहूं में दबंग एस आई से आम नागरिक परेशान*
मडियाहूं स्थानीय कोतवाली में कार्यरत एस आईं गोपाल तिवारी ने चेकिंग के दौरान अधिवक्ता के भाई की किया पिटाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार एस आई गोपाल तिवारी अपने हमराहियों के साथ शाम 4.30 बजे शिव पुर बाईपास तिराहे पर दो पहिया वाहन की चेकिंग कर रहे थे चेकिंग में जिन लोगो के पास मास्क व हेलमेट लगाए हुए नही मिलते थे उनमें कुछ लोगों का चालान कुछ लोगो से धन उगाही की जा रही थी इसी दौरान मडियाहूं तहसील बार के अधिवक्ता का भाई अजित अपनी बाइक लेकर पहुच गया जो कि हेल्मेट लगाए हुए था मगर मास्क नही लगाया था जिसपर गोपाल तिवारी ने चालान काटने की बात कही तो उसने अपने भाई प्रदीप चौरसिया को फोन लगाकर बताया तो अधिवक्ता ने एस आई को फोन देने के लिये कहा जब अजित ने गोपाल तिवारी को फोन पर बात करने को कहा तो गुस्से में आकर एस आई ने अजित को भद्दी भद्दी गालिया देते हुए 3 से 4 थपड मार दिया तब फोन लेकर अधिवक्ता को भी खड़ी खोटी सुनाई अधिवक्ता तुरन्त मौके पर पहुचे और एस आई से कहा कि यह मेरा भाई है आपने क्यों मारा तो एस आई ने कहा कि अगर तुम भी होते और बात करने के लिये कहते तो तुम्हारा भी यही हाल करते
इस रवैये से क्षुब्ध अधिवक्ता ने एस.आइ. के खिलाफ अधिवक्ताओ के साथ क्षेत्राधिकारी विजय सिंह से मीले तो क्षेत्राधिकारी ने एस आई गोपाल तिवारी को कल 11 am सुबह अपने कार्यालय तलब किया