ताजा समाचार मड़ियाहूं

मड़ियाहूँ  तहसील बार एसोसिएशन ने शनिवार को तहसील खुलते ही अधिवक्ताओं ने एक शोक सभा कर सड़क दुर्घटना में तहसील के फौजदारी पेशकार की आकस्मिक मौत पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया

शोकसभा

मड़ियाहूँ  तहसील बार एसोसिएशन ने शनिवार को तहसील खुलते ही अधिवक्ताओं ने एक शोक सभा कर सड़क दुर्घटना में तहसील के फौजदारी पेशकार की आकस्मिक मौत पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया और द़ो दिनों तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया।
शनिवार को तहसील खुलते ही तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश दुबे की अध्यक्षता में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में एक शोक सभा किया। शोक सभा में तहसील के फौजदारी पेशकार कि दो दिन पूर्व रामदयालगंज पुल पर सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो जाने पर दुःख प्रकट किया गया। अधिवक्ताओं ने कहा कि एक दशक में ऐसा पेशकार मड़ियाहू तहसील में कोई नहीं आया था जो अधिवक्ताओं के बीच हंसते हुए मिलता रहा हो। ऐसे फौजदारी पेशकार को हम लोगों ने सड़क दुर्घटना में खो दिया है। जो बहुत ही दुःख की बात है इसकी भरपाई शायद ही कोई दूसरा कर पाए। उसके बाद अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देते हुए शनिवार और सोमवार तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। शोक सभा में वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक उपाध्याय, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह, महामंत्री गुलाब दूबे, कंस राज यादव, बीएल यादव, प्रमोद कुमार यादव लाले, उपाध्यक्ष जयशंकर मिश्र, राकेश गौतम, इंद्रजीत भारती, सुरेश कुमार, रामलखन पटेल सहित सैकड़ो अधिवक्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *